मैं ससुराल नहीं जाऊंगी, डोली रख दो कहारों, वोट देकर ही आऊंगी, चाहे रूठे हजारों

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रविवार ओ होगा। ऐसे में राजधानी लखनऊ के लोगों में ख़ासा उत्साह दिख रहा है। इसी बीच यहां से एक ऐसी बात

Update:2017-02-18 14:12 IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रविवार को होगा। ऐसे में राजधानी लखनऊ के लोगों में ख़ासा उत्साह दिख रहा है। इसी बीच यहां से एक ऐसी खबर सामने आई है जो काफी सराहनीय है। एक नई नवेली दुल्हन, जिनकी शुक्रवार को ही शादी हुई है, मगर वो अपने ससुराल जाने को तैयार नहीं। कारण है मताधिकार। उन्होंने अपनी विदाई तब करने को कहा है, जब वह मतदान कर लें । मतदान से पहले वह ससुराल जाने को तैयार नहीं है।

पहले मतदान फिर विदाई

- लखनऊ की रहने वाली मनीषा की शादी शुक्रवार को हुई है।

- शादी के बाद जब विदाई का समय आया तो मनीषा ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया।

-मनीषा ने घरवालों से कहा की वो रविवार को वोट देकर ही अपने ससुराल जाएंगी।

ससुरालवालों ने दिया साथ

-मनीषा के इस फैसले से उनके ससुरालवाले भी खुश हैं।

-सबने उनकी विदाई मतदान वाले दिन तक टाल दिया है।

क्या कहती हैं मनीषा

-मनीषा ने बताया कि 'चुनाव आयोग के अधिकारी आए थे और उन्होंने हमें मतदान के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद ही मैंने तय किया कि वोट डालने के बाद ही मैं अपने ससुराल जाउंगी ।जब मैंने अपने मन की यह बात ससुराल वालों को बताई तो उन्होंने भी पूरा सहयोग किया।

आगे की स्लाइड्स में दखें फोटोज ...

Similar News