तंजील मर्डर केस- कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया अारोपी मुनीर

Update: 2016-07-29 12:40 GMT

बिजनौर:एनआईए अफसर तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना के मर्डर केस का मुख्य आरोपी मुनीर को शुक्रवार को बिजनौर कोर्ट में पेश किया गया। मुनीर को गाजियाबाद की एसटीएफ ने अरेस्ट किया था तब से लेकर मुनीर दिल्ली पुलिस की रिमांड पर था। बिजनौर पुलिस तभी से मुनीर को रिमांड पर लेना चाह रही थी। शुक्रवार को बिजनौर पुलिस ने मुनीर को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट ने मुनीर को आज बिजनौर जेल भेज दिया है। कल बिजनौर पुलिस को मुनीर का रिमांड मिल सकता है। बिजनौर पुलिस मुनीर से तंजील अहमद के मर्डर और धामपुर में हुई 91 लाख की लूट के बारे में पूछताछ करेगी।

-बीती 2 अप्रैल को बिजनौर के सियोहारा थाना इलाके के सहसपुर कस्बे में NIA अफसर तंजील अहमद की गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी थी।

-इसमे घायल उनकी पत्नी फरजाना की भी इलाज के दौरा मौत हो गई थी।

-28 जून को गाजियाबाद एसटीएफ ने मुनीर को अरेस्ट किया था।

-बिजनौर पुलिस मुनीर को रिमांड में लेना चाहती थी।

-लेकिन आज मुनीर को बिजनौर पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मुनीर को जिला जेल भेज दिया है।

-बिजनौर पुलिस मुनीर की कस्टडी रिमांड लेगी और संभावना जताई जा रही है कि कल पुलिस को मुनीर का रिमांड मिल सकता है।

-पुलिस मुनीर से तंजील के मर्डर और बिजनौर के धामपुर में हुई 91 लाख लूट की रकम बरामद करने का प्रयास भी करेगी।

Tags:    

Similar News