UP से बड़ी खबर: 13 जिलों में लग सकता है नाइट कर्फ्यू, DM लेंगे फैसला

यूपी में राजधानी लखनऊ समेत 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू किया जा सकता है।

Published By :  Shreya
Update: 2021-04-07 16:58 GMT

(सांकेतिक फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की दस्तक होने के बाद संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच खबर है कि यूपी में राजधानी लखनऊ समेत 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू किया जा सकता है। ये वो जिले हैं, जहां पर कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा है। हालांकि आखिरी फैसला डीएम के ऊपर छोड़ दिया गया है।

नाइट कर्फ्यू पर आखिरी फैसला होगा DM का

जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने पर आखिरी फैसला डीएम का होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, इन जिलों में रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने कोरोना पर सख्ती दिखाते हुए राज्य सरकार को नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) पर विचार करने को कहा था।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया था ये आदेश

इसके अलावा हाई कोर्ट ने सरकार को कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का आदेश दिया था। अदालत ने आदेश दिया था सरकार को कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। साथ ही सभी जिलों के डीएम को लोगों से कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया था।

(फोटो- न्यूजट्रैक)

यूपी में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। बीते 24 घंटे में ही यहां पर 6023 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा इस दौरान 40 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है। नए संक्रमितों के मिलने के बाद यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या छह लाख 45 हजार 930 तक पहुंच गई है। जबकि अब तक कुल 8 हजार 964 मौतें हुई हैं।

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ कोरोना से प्रभावित हुई है। यहां पर बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के एक हजार 333 नए केस मिले हैं। जबकि छह मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा प्रयागराज में 811, वाराणसी में 593 नए कोविड-19 मरीज मिले है। कानपुर नगर मे ये संख्या 300, झांसी में 188 केस, मेरठ में 126, गौतमबुद्धनगर में 125 केस है।

Tags:    

Similar News