गाजीपुर में नाइट कर्फ्यू:आज से लागू प्रतिबंध,घर से निकलने से पहले जान लें
वैश्विक महामारी का दूसरा फेज पहले के मुकाबले ज्यादा घातक साबित हो रहा है। इस महामारी ने पूरे देश को अपने कब्जे में ले रखा है।
गाजीपुरः वैश्विक महामारी (कोविड-19) का दूसरा फेज पहले के मुकाबले ज्यादा घातक साबित हो रहा है। इस महामारी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। इस महामारी से निपटने के लिए देश की सभी राज्य सरकारें अपने-अपने तरीके से कोरोना पर रोक लगाने की कोशिश कर रही हैं। इस महामारी का चैनल तोड़ने के लिए कहीं लाॅकडाउन तो कहीं नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है जिससे लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है। इसी के तहत अब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में भी 16 अप्रैल से रात्रि नौ बजे से सुबह 6 बजे तक डीएम मंगला प्रसाद ने नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि गाजीपुर में कोरोना महामारी का रफ्तार बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज सौ से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। इस पर लगाम के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने 11 अप्रैल 2021 प्रस्तर सी एवं कोविड 19 के संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए अपने शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी ने दिनांक 16 अप्रैल से रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक आवागमन को 30 अप्रैल प्रतिबंधित किया है ।