लखनऊ: पिछले डेढ़ साल में नीति आयोग की तीसरी बैठक आज लखनऊ में संपन्न हुई। उपाध्यक्ष नीति आयोग,भारत सरकार राजीव कुमार एवं मंत्री,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बैठक में लिए गए फैसले के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें ......MCI में सरकार ने किया बदलाव, डॉक्टर वी के पॉल, सदस्य नीति आयोग को बनाया चेयरमैन
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, नीति आयोग के सहयोग से यूपी में 8 विभाग पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, स्वच्छता एवं पेयजल, सिंचाई एवं जल संसाधन, उद्योग और कृषि अपने एक्शन प्लान पर काम कर रहे है, आज उन्हीं विकास कार्यों की समीक्षा की गई और बैठक में प्रगति रिपोर्ट से संबंधित प्रजेंटेशन भी दिया गया ।
यह भी पढ़ें ......मोदी रविवार को करेंगे नीति आयोग बैठक की अध्यक्षता, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
ओडिओपी का रिस्पॉन्स बेहद शानदार
उपाध्यक्ष नीति आयोग राजीव कुमार ने कहा, 75 में से 37 जिले ओडीएफ घोषित हो चुके हैं। पोषण के लिए स्वच्छता महत्वपूर्ण है। हम 50 हज़ार से ज्यादा आंगनबाड़ियों में फोन देने जा रहे हैं।पीएम आवास योजना में 8 लाख 60 हज़ार मकान बने हैं और दिसम्बर के आखिर तक 10 लाख मकान का लक्ष्य है।सिंचाई के लिए यहां 3 बड़ी परियोजना चल रही है।ओडिओपी का रिस्पॉन्स बेहद शानदार है।
यह भी पढ़ें ......नीति आयोग ने बजट को बताया सकारात्मक, 8% विकास दर की नींव
कई जगह ध्यान देने की ज़रूरत
राजीव कुमार ने कहा, कई जगह ध्यान देने की ज़रूरत है।पोषण विभाग में कई वैकेंसी है जहां कई जगह 50 फीसदी भी जगह खाली है। उसे भर दिया जाए तो काम और तेज़ होगा।
यह भी पढ़ें ......हैकथॉन में IIITM स्टूडेंट्स की टीम ने जीता नीति आयोग पुरस्कार
- आधार से सुविधाओं को जोड़कर फेक बेनेफेटरीज़ को रोका जा सकता है।
- 1 किमी के अंदर स्कूलों को एक स्कूल में बदलने का काम किया जाएगा।
- 29 फीसदी आंगनबाड़ियों में बिजली नहीं है उस पर फोकस करने को हमने कहा है।
- नीति आयोग और राज्य सरकार मिलकर पेयजल पर संयुक्त वर्किंग ग्रुप बनाएंगे।
- बुन्देलखण्ड के पैकेज को लेकर बात हो रही है। 2 जिलों में पानी को लेकर एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना है।