Prayagraj News: नागपुर में नितिन गडकरी की पुस्तक का हुआ विमोचन, प्रयागराज का भी हुआ जिक्र

Prayagraj News Today: नागपुर में नितिन गडकरी के ऊपर लिखी गई पुस्तक का विमोचन हुआ। यह दिन मंत्री के साथ ही प्रयागराज के समाजसेवी पंकज रिज़वानी के लिए भी बेहद खास रहा।;

Report :  Syed Raza
Published By :  Shreya
Update:2022-05-09 22:19 IST

नितिन गडकरी की पुस्तक का हुआ विमोचन (फोटो- न्यूजट्रैक)

Prayagraj News Today: बीते शनिवार को नागपुर की एक शाम केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के साथ-साथ प्रयागराज के समाजसेवी पंकज रिज़वानी और मेयर अभिलाषा गुप्ता के लिए बेहद खास दिन था। नितिन गडकरी के ऊपर लिखी गई पुस्तक का विमोचन हुआ। पुस्तक डॉ विजय कुमार शर्मा द्वारा लिखी गई है जिसका शीर्षक Out Of The Box Thinker Nitin Gadkari Unfolding The Unlimited रखा गया है। पुस्तक के लेखक डॉ विजय कुमार शर्मा का कहना है कि पूरी पुस्तक को लिखने में 3 वर्ष लग गए और नितिन गडकरी के जीवन के कई पहलुओं को इस पुस्तक में दर्शाया गया है।

इस पुस्तक का लोकार्पण माने जाने पत्रकार शेखर गुप्ता के हाथो हुआ। पूरा कार्यक्रम विदर्भ सेवा समिति की ओर से द प्रेसिडेंट सभागृह आईटी पार्क में आयोजित किया गया था, जिसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति विकास सिरपुरकर ने की।


मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहे ये सभी

इस मौके पर देश के कोने कोने से आये कुछ चुनिंदा लोगों को कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बुलाया गया था। जिसमें विशेष अतिथि के रुप में पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड नई दिल्ली के सीईओ प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा और नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के निदेशक विपिन कुमार मौजूद थे। प्रयागराज के आलोपीबाग के रहने वाले पंकज रिज़वानी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मंत्री नितिन गडकरी ने सभी लोगों को पुस्तक देकर उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ पंकज रिजवानी को ऑटोग्राफ वाली पुस्तक भेंट की और मेयर अभिलाषा गुप्ता को भी पुस्तक देने को कहा।

आपको बता दें इस पुस्तक में नितिन गडकरी के जीवन को लेकर के दर्शाया गया है। पंकज रिज़वानी को इस कार्यक्रम की सूचना पिछले हफ्ते मिली जब नागपुर के भाजपा अध्यक्ष और विदर्भ क्षेत्र औद्योगिक प्रकोष्ठ मुंबई राज्य के गिरधारी मंत्री ने फ़ोन के ज़रिए सूचना दी। समाज के प्रति पंकज के कई कार्यों से प्रभावित होकर के उनके नाम पर मोहर लगी और बजरंगी भाईजान से मशहूर पंकज रिज़वानी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। नितिन गडकरी से खास मुलाकात करते हुए पंकज रिज़वानी ने कहा कि मंत्री नितिन गडकरी के कार्यों के चर्चे प्रयागराज के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश में है। खास तौर पर मेयर अभिलाषा गुप्ता भी सड़क पर हुए कामों को ले करके हमेशा मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करती हैं।

करीब 2 घंटे तक चले इस कार्यक्रम के बाद डिनर का कार्यक्रम हुआ जिसके बाद मंत्री नितिन गडकरी के साथ चुनिंदा 30 लोगों ने एक साथ बैठकर के भोजन ग्रहण किया। डिनर के दौरान नितिन गडकरी ने पंकज रिजवानी द्वारा किए गए कार्यों की जमकर के सराहना की साथ ही साथ बजरंगी भाईजान वाली खबर की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने एक पुस्तक बजरंगी भाईजान से प्रभावित होकर दी है और कहा है कि समाज के सामने इस तरह के कार्यों को पेश करने वाले भी सम्मान करने लायक है।


पंकज रिज़वानी ने प्रयागराज को कराया गर्व 

प्रयागराज लौटने के बाद पंकज ने बताया कि वह इस पल को कभी भी भुला नहीं पाएंगे क्योंकि केंद्रीय मंत्री द्वारा मिला सम्मान उनकी जिंदगी का सबसे यादगार पल है और शायद यह कहना गलत नहीं होगा कि पंकज रिज़वानी द्वारा मिला गया यह सम्मान हर प्रयागराज वासियों के लिए एक गर्व की बात है। आपको बता दें इससे पहले भी पंकज रिज़वानी अपने सामाजिक कार्यों को लेकर के चर्चा में रहे हैं। कई बड़ी हस्तियों के द्वारा इनको सम्मानित भी किया जा चुका है। पंकज रिज़वानी बीते 18 सालों से समाज की सेवा में लगे हुए हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News