सरकार न करें मदरसों पर दखलंदाजी, झंडा रोहण और राष्ट्रगान से परहेज नहीं: महमूद मदनी
जमीयत उलेमा के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने सीधे सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार हमारे मदरसों के मामलों पर दखल हरगिस नहीं देना चाहिए l यदि कोई खराबी है तो सरकार हमें बताए हम उसे ठीक करेंगे l वही उन्होंने कहा कि झंडा रोहण और राष्ट्रगान से हमें कोई परहेज नही है उसकी इज्जत में मेरी इज्जत है उसका जितना भी सम्मान किया जाएगा मेरा भी सम्मान होगा l
कानपुर: जमीयत उलेमा के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने सीधे सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार हमारे मदरसों के मामलों पर दखल हरगिस नहीं देना चाहिए l यदि कोई खराबी है तो सरकार हमें बताए हम उसे ठीक करेंगे l वही उन्होंने कहा कि झंडा रोहण और राष्ट्रगान से हमें कोई परहेज नही है उसकी इज्जत में मेरी इज्जत है उसका जितना भी सम्मान किया जाएगा मेरा भी सम्मान होगा l
रविवार को राघवेन्द्र स्वरुप आडिटोरियम में तहफ्फुज-ए-मदारिस कन्वेशन के कार्यक्रम में प्रदेश भर के मदरसा संचालक की मीटिंग का आयोजन था l इस पूरे मामले को ब्रीफ करते हुए जमीयत उलेमा के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने बताया कि कुछ मदरसों को एजुकेशन डिपार्टमेंट से नोटिस भेजे जा रहे हैl जिनकी कुछ ऐसी बातें है जिन्हें नजरंदाज नहीं किया जा सकता है l
मदनी ने कहा कि मदरसे का अलग तरह का वातावरण होता है एक अलग तरह की तालीम चलती है l उनका जिला तामिया और सरकारी अधिकारियों तक पहुंच नही होती है l मदरसे परशानी और उलझन का शिकार होते है। इसी सम्बन्ध में हमने कानपुर बैठक कर चर्चा की है l
न करें दखलंदाजी
आज कुछ बातें हुई कि मदरसे वालो को क्या-क्या करना चाहिए मदरसों को अपना सिस्टम कैसे ठीक करना चाहिए l सरकार को हमारे मदरसों के मामले में दखल हरगिज नहीं देना चाहिए यदि कोई खराबी है तो हमारी सरकार हमें बताए हम उसे ठीक करेंगे l सरकार को इस तरह के मामले में सीधेतौर पर नहीं घुसना चाहिए। हमें यकीन है कि यह सरकार के इशारे पर नहीं हो रहा हैl बल्कि अफसरों की मिस अंडर स्टैंडिंग की वजह यह नोटिस जारी हुए हैl हमें उम्मीद है कि सरकार अपने अफसरों को समझाएगी और वह दखल नहीं देगी l
राष्ट्रगान और झंडा रोहण से कोई परहेज नहीं
उन्होंने कहा कि झंडा रोहण के हम मुखालिद नही है और न हो सकते हैl मेरे देश का झंडा है उसकी इज्जत में मेरी इज्जत है। उसका जितना भी सम्मान किया जाएगा वह मेरा सम्मान होगा l इसी तरह राष्ट्रगान की भी बात हैl हमारे मदरसों को किसी मौलवी को इन दोनों चीजो से कोई समस्या नहीं है l यह कंट्रोवर्सी खड़ी करने की कोशि। गलत तरीके से की जा रही है l