Noida News: पुलिस की खुलेआम गुंडई! उबले अंडे मिलने में हुई देर, उजाड़ दी पूरी दुकान, CP ने किया सस्पैंड

Noida News: दुकान पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने 10 उबले हुए अंडे आर्डर किए थे। लेकिन अंडे मिलने में देरी हो गई। इससे बौखलाए दो दारोगाओं और कांस्टेबलों ने दुकान को तहस-नहस कर दिया।;

Update:2023-07-01 22:01 IST

Noida News: पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। नोएडा के थाना सेक्टर 113 के सोरखा में एक अंडे की दुकान को पुलिस ने उजाड़ दिया। वजह सिर्फ इतनी थी कि दुकानदार ने उबले अंडे देने में देर कर दी थी।

दो दारोगाओं ने मचाया उत्पात

जानकारी के मुताबिक यहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने 10 उबले हुए अंडे आर्डर किए थे। लेकिन अंडे मिलने में देरी हो गई। इससे बौखलाए दो दारोगाओं और कांस्टेबलों ने दुकान को तहस-नहस कर दिया। आरोप है कि उन्होंने अपनी टीम के साथ पूरी दुकान को उजाड़ दिया। दुकानदार से बोले कि ‘छह महीने तक जेल में सड़ेगा।’ इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पैंड

ये मामला सामने आने के बाद सीपी (CP) लक्ष्मी सिंह के आदेश पर दारोगा व कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर डीसीपी हरिश्चन्द्र ने आरोपित पुलिसकर्मियों पर ये कार्रवाई की।

Tags:    

Similar News