मथुरा से हेमा मालिनी ने किया नामांकन, कहा- हम अपने अधूरे काम को पूरा कराएंगे

नामांकन से पूर्व हेमा ने मीडिया से बात की और कहा कि हमने बहुत विकास कराया है और आगे भी अधूरे रहा गए काम को पूरा कराएंगे।;

Update:2019-03-25 15:22 IST

नितिन गौतम

मथुरा: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कान्हा की नगरी मथुरा पहुँचे और उन्होंने सबसे पहले बाँके बिहारी जी के दर्शन किये और उसके बाद बीजेपी प्रत्याशी सांसद हेमा मालिनी के समर्थन में एक चुनावी जन सभा को संबोधित किया।

इस दौरान सांसद हेमा मालिनी भी उनके साथ रही। जितनी देर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने pwd गेस्ट हॉउस में विश्राम किया। उतनी ही देर में हेमा मालिनी ने अपना नामंकन किया। नामांकन से पूर्व हेमा ने मीडिया से बात की और कहा कि हमने बहुत विकास कराया है और आगे भी अधूरे रहा गए काम को पूरा कराएंगे।

ये भी पढ़ें— ‘चौकीदार की जंग’ पर फूट पड़ा असल चौकीदारों का गम, बोले- अच्छा होता कि प्रधानमंत्री…

Tags:    

Similar News