पुलिस हिरासत में ‘पिटाई’ से मौत मामले में मानवाधिकार आयोग का उप्र DGP को नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बुधवार को उन खबरों को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा जिनमें कहा गया कि कन्नौज में पुलिस हिरासत में कथित रूप से पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Update:2019-05-22 22:11 IST

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बुधवार को उन खबरों को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा जिनमें कहा गया कि कन्नौज में पुलिस हिरासत में कथित रूप से पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें.....मथुरा में तालिबानी इंसाफ: क्यों उठता जा रहा है लोगों का कानून से विश्वास ?

आयोग ने कहा कि अगर खबरें सच हैं तो यह मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है।

आयोग ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया में आई इन खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस हिरासत में कथित रूप से पिटाई के बाद एक व्यक्ति की 20 मई को मौत हो गई।’’

यह भी पढ़ें.....शहर की साफ सफायी सम्बंधित याचिका पर सुनवायी के दौरान कोर्ट ने दिया आदेश

आयोग ने कहा कि पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करके उनसे जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

 

Tags:    

Similar News