शाहजहांपुर: मुजफ्फरनगर में शनिवार शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद आज (20 अगस्त) ट्रेन से जुड़ा एक और हादसा सामने आया। आनंद विहार से मोतीहारी जा रही बापूधाम एक्सप्रेस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा शाहजहांपुर के थाना रोज़ा के पड़रा सिकंदरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ।
बता दें, कि शाहजहांपुर जिले के रोजा इलाके के पंडरा सिकंदरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाया जा रहा है। इस कारण साइड से लोगों को निकलने का रास्ता दिया गया है। उसी रास्ते से वाहनों का भी आना जाना रहता है। वाहनों को पास कराने के लिए यहां दो युवकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो हरी और लाल झंडी लेकर 24 घंटे मौजूद रहते हैं, लेकिन हादसे के वक्त दोनों युवक गायब बताए जाते हैं।
ऐसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि बापूधाम एक्सप्रेस आ रही थी, तभी एक डीसीएम ट्रक रेलवे क्रासिंग को पार कर रहा था, ट्रेन पूरे रफ्तार में थी। डीसीएम का ड्राइवर घबरा गया, इस कारण वह क्रासिंग पार नहीं कर पाया। इस बीच ट्रेन की डीसीएम से सीधी टक्कर हो गई, जिससे डीसीएम के परखच्चे उड़ गए और डीसीएम में मौजूद ड्राइवर की मौत हो गई। घटनास्थल पर रेलवे के अधिकारियों, जीआरपी आरपीएफ के लोगों को पहुंचने में काफी देर लगी। ट्रेन करीब 1 घंटे तक खड़ी रही।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
पहले भी हो चुका है हादसा
इस क्रासिंग पर 2 साल पहले रेलवे क्रासिंग पार कर रहे टेंपो को ट्रेन ने टक्कर मारी थी, तब 5 लोगों की मौत हो गई थी। यह रेलवे क्रासिंग मानवरहित थी। हादसे के बाद ग्रामीणों की मांग पर रेलवे ने यहां अंडरपास का निर्माण शुरू कराया है। यह निर्माण अभी पूरा नहीं हो पाया।
मौके पर मौजूद अधिकारियों की माने तो डीसीएम ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि कंडक्टर गंभीर रूप से घायल है। डीसीएम कहा जा रही थी। इसका अभी पता नही चल सका है। कंडक्टर की हालत गंभीर है वह कुछ बोल नहीं पा रहा है। डीसीएम के कागज देखे जा रहे हैं कि ड्राईवर कहां का रहने वाला है। जांच की जा रही है। ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।