यूपी में अब शादी में शामिल हो सकेंगे इतने मेहमान, जारी हुई नई गाइडलाइन
कोरोना वायरस की वजह से यूपी सरकार ने शादी में अब केवल 25 लोगों के ही शामिल होने की इजाजत दी है।;
Marriage Guideline: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। ऐसे में सूबे की योगी सरकार (Yogi Government) पाबंदियों में बिल्कुल भी ढील देने के मूड में नहीं है। सरकार की ओर से हाल ही में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य में लगाए गए लॉकडाउन की सीमा बढ़ा दी गई थी तो अब यूपी में शादियों की गेस्ट लिस्ट और छोटी कर दी गई है।
कोरोना संकट के बीच यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने शादी व अन्य समारोह को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके मुताबिक, एक समय मे अधिकतम 25 लोगों की ही मौजूदगी की अनुमति दी गई है। यानी अब शादी या अन्य आयोजनों में केवल 25 लोग ही शामिल हो पाएंगे। बता दें कि ये नई गाइडलाइन सूबे के गृह विभाग की तरफ से जारी की गई है।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य
इसकी अलावा सरकार ने सभी आयोजनो में मास्क समेत कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन अनिवार्य रखा है। गृह विभाग की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन (Guideline) में साफ साफ कहा गया है कि बंद व खुली जगहों पर एक समय में ज्यादा से ज्यादा 24 आमंत्रित मेहमानों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ साथ कोरोना संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। आदेश में यह भी कहा गया है कि कोरोना नियमों के अनुपालन की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।