योगी का फरमान: UP के सभी सरकारी दफ्तरों में लगेंगे CCTV, अंगूठा लगाकर देनी होगी हाजिरी

Update:2017-03-25 06:03 IST

लखनऊ: प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने सरकारी विभागों में पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त कार्य प्रणाली अपनाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत उन्होंने कहा है कि अधिकारी, कर्मचारी निर्धारित समय पर दफ्तरों में उपस्थित रहें। कार्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सीएम ने बायोमीट्रिक व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। कहा, कि कक्षों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं, जिससे हाजिरी लगाकर अनुपस्थित होने की प्रवृत्ति पर रोक लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें ...मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी का पहला गोरखपुर दौरा आज, जानें क्या है उनका कार्यक्रम?

ये बातें सीएम आदित्यनाथ ने शुक्रवार (24 मार्च) को राजधानी के शास्त्री भवन स्थित सभागार में अपने विभागों से संबंधित मंत्रिगणों और प्रमुख सचिव और सचिव के साथ समीक्षा बैठक में कही।

ये भी पढ़ें ...CM योगी पहुंचे मेडिकल कॉलेज, एसिड पीड़िता से की मुलाकात, प्रशासन में मचा रहा हड़कंप

..ताकि दलाल न कर पाएं प्रवेश

सीएम योगी ने सचिवालय में प्रवेश के लिए अनावश्यक और गैर जरूरी जारी किए गए प्रवेश पत्रों को तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिए। कहा, कि सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था संसद की तरह सुनिश्चित की जाए। ताकि दलाल और गलत कार्य कराने वाले प्रवेश न पा सकें। जनता की समस्याओं के जल्द और गुणात्मक निस्तारण का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी विभागों की कार्य पद्धति में भी सुधार दिखना चाहिए।

ये भी पढ़ें ...UP: CM आदित्यनाथ का आदेश- शिक्षक टीशर्ट पहनकर स्कूल न आएं, बरतें शालीनता

Tags:    

Similar News