अब MCD चुनाव में BJP के लिए प्रचार करेंगे योगी आदित्यनाथ, इस लिस्ट में कई और भी

Update:2017-03-29 04:23 IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत के बाद यूपी के सीएम पर दी शपथ लेने के बाद से आदित्यनाथ योगी की डिमांड लगातार बढती ही रही है। इसी का एक उदाहरण भर है कि अब सीएम आदित्यनाथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनावों के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल किए गए हैं।

ये भी पढ़ें ...अब मोदी-शाह के गढ़ में गरजेंगे आदित्यनाथ, BJP ने गुजरात चुनाव के लिए बनाया स्टार प्रचारक

स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार

-पार्टी ने एमसीडी चुनाव अभियान के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार कर ली है।

-इस सूची में केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का नाम शामिल है।

-इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचारकों की लिस्ट में भी योगी का नाम सबसे ऊपर है।

-बीजेपी की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'यह वरिष्ठ पार्टी नेताओं की संभावित सूची है, जो नगर निगम चुनावों में प्रचार करेंगे।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

एमसीडी चुनाव के लिए बनी समिति

-बीजेपी ने मंगलवार देर रात एमसीडी चुनाव समिति गठित की।

-इस समिति में 19 सद्स्यों को शामिल किया गया है।

-समिति की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी करेंगे।

-इस समिति में प्रभारी श्याम जाजू और सह प्रभारी समेत केंद्रीय मंत्री, सांसद आदि पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।

-यह समिति टिकट मंजूरी के लिए बीजेपी की वैधानिक समिति है।

Tags:    

Similar News