रायबरेली: ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी प्लांट में बॉयलर फटने के बाद वहां के कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है। बुधवार शाम हुए इस प्लांट हादसे में करीब 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बॉयलर फटते ही वहां मौजूद कई मजदूर तुरंत राख के मलबे में दब गए, जबकि अन्य बेहद बुरे तरीके से झुलस गए।
यह भी पढ़ें: रायबरेली NTPC में फटा बॉयलर, 26 की मौत, 200 से ज्यादा घायल
हादसे में घायलों से मिलने के लिए कांग्रेस के राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और गुलाम नबी आजाद पहुंचे हैं। वहीं हादसे की दूसरी सुबह वहां के मजदूर आक्रोशित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं और अधिकारियों को प्लांट के भीतर जाने से रोक रहे हैं।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर और DM ग़ाज़ीपुर का विवाद जारी