Coromandel Express Accident: 'ट्रिपल इंजन सरकार उड़ीसा में भिड़ गई', ओडिशा रेल हादसे पर अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज

Coromandel Express Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। सपा सुप्रीमो ने लखीमपुर में बीजेपी पर हमला बोला।

Update: 2023-06-06 15:33 GMT
अखिलेश यादव (Social Media)

Coromandel Express Accident: पिछले दिनों ओडिशा के बालासोर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल हादसे में 288 लोगों की जान चली गई है। रेल दुर्घटना में 1 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इसी दौरान सा,अजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर तंज कसा है। सपा मुखिया ने कहा है कि, 'ट्रिपल इंजन की सरकार बोलकर बीजेपी लोगों को ठग रही थी, लेकिन तीनों इंजन टकरा गई है।

अखिलेश यादव लोक जागरण अभियान के तहत बुधवार (06 जून) को यूपी के लखीमपुर खीरी में थे। वहां उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, 'ट्रिपल इंजन उड़ीसा में भिड़ गए, वहां पर कितने लोगों की जान चली गई बताओ। अभी भी आंकड़े सही नहीं बता पा रहे हैं। और कहते थे ट्रेन में कवच है।' उनके इस बयान को सपा ने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट भी किया है।

Tags:    

Similar News