​विकलांग बच्चों की मदद के लिए आगे आए अफसर, बांटे कंबल- स्वेटर और वाकर

 एनटीपीसी राजधानी के उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय के अफसरों ने 30 जनवरी को दिब्यांग विद्यालय के बच्चों को स्वेटर, कंबल, वाकर तथा अन्य उपयोगी सामान बांटा। इसके अलावा उत्तरी क्षेत्र के इन्ट्रानेट, आनलाइन टैक्सी बुकिंग तथा ई-डिस्प्ले प्रणाली का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर के अंतर्गत गैर सरकारी संगठन जयति भारतम के सौजन्य से हुआ। एनटी

Update:2018-01-30 17:22 IST

लखनऊ: एनटीपीसी राजधानी के उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय के अफसरों ने 30 जनवरी को दिब्यांग विद्यालय के बच्चों को स्वेटर, कंबल, वाकर तथा अन्य उपयोगी सामान बांटा। इसके अलावा उत्तरी क्षेत्र के इन्ट्रानेट, आनलाइन टैक्सी बुकिंग तथा ई-डिस्प्ले प्रणाली का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर के अंतर्गत गैर सरकारी संगठन जयति भारतम के सौजन्य से हुआ। एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक रविन्द्र सिंह राठी (उत्तर) और उत्तरा महिला मंडल ने विकलांग बच्चों को राहत देते हुए कंबल तथा अन्य जरूरी सामनों को बांटा।

Similar News