ओलंपिक पदक विजेता साक्षी का अपमान, छात्र ने FB पर डाली आपत्तिजनक पोस्‍ट

Update: 2016-08-23 05:12 GMT

मेरठ: रियो ओलंपिक में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी साक्षी मलिक पर एक युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। बताया जा रहा है कि युवक दूसरे समुदाय का है।

यह भी पढ़ें... शाबास साक्षी! ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान

दूसरे समुदाय के युवक ने डाली पोस्ट

-रियाेे ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली साक्षी मलिक पर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

-जिससे इस महिला खिलाड़ी का अपमान किया गया है।

-यह आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक शहर के ही एक डिग्री कॉलेज का स्‍टूडेंट है।

-उसने खुद को समाजवादी पार्टी से भी जुड़ा बताया है।

यह भी पढ़ें... ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू, साक्षी मलिक सहित चार को खेल रत्न अवार्ड

-इस पोस्ट में साक्षी समेत और भी महिला खिलाड़ियों को निशाना बनाया गया है।

एसएसपी से की शिकायत

-स्वदेश सेवा संस्थान के अध्यक्ष विश्व प्रकाश शर्मा ने एसएसपी से इस संबध में मिलकर शिकायत की थी।

-उन्होंंने एसएसपी को बताया था कि आपत्तिजनक पोस्ट से महिलाओं की भावनाओं और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है।

-यह पोस्ट 22 अगस्त को सुबह फेसबुक पर पोस्ट की गई है।

-आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर रासुका लगाने की मांग की गई है।

-इस मामले में एसएसपी जे रविंद्र गौड का कहना है कि इस प्रकरण की गहनता से जांच होगी।

-साइबर सेल को आरोपी के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

Tags:    

Similar News