ओम माथुर ने कहा-मंदिर निर्माण आस्था का सवाल, RLD से चुनावी गठजोड़ नहीं

Update:2016-04-30 19:32 IST

बलिया : बीजेपी ने विधानसभा के अगले साल होने वाले चुनाव में आरएलडी से किसी भी गठजोड़ या तालमेल से इंकार किया है ।

पीएम नरेन्द्र मोदी कल 1 मई को यहां समारोह में उज्जवला योजना की शुरूआत करेंगे। समारोह की तैयारी का जायजा लेने आए यूपी बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि आरएलडी या अन्य किसी दल से गठबंधन या तालमेल की बात नहीं हुई है। बीजेपी एनडीए के घटक दलों के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी ।

ओम माथुर ने कहा

-ओम माथुर ने कहा कि राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं है। बीजेपी के लिए मंदिर निर्माण आस्था का सवाल है।

-आरएलडी के साथ कोई चुनावी समझौता नहीं करेंगे। आरएलडी प्रमुख अजित सिंह यदि ये कह रहे ​हैं तो यह गलत है।

-उन्होंने कहा कि बीजेपी घटक दलों के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी।

-बीजेपी समान नागरिक संहिता व भारत माता की जय को भी चुनावी मुद्दा नही बनाएगी ।

बीजेपी विकास के नाम पर चुनाव लड़ेगी

-बीजेपी 265 से अधिक सीट जीतने की रचना में लगी है।

-विधान सभा चुनाव पर लक्ष्य केंद्रित कर ही 2 करोड़ सदस्य बनाए गए हैं ।

-एक लाख 36 हजार बूथ तक सम्पर्क बनाया गया है ।

-बीजेपी 54 हजार ग्राम पंचायतो में से 34 हजार तक अपना आधार बना चुकी है।

-सीएम कैंडिडेट का फैसला पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड करेगा ।

-यूपी में प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा जल्द होगी ।

Tags:    

Similar News