अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(एएमयू) में शनिवार रात स्टूडेंट्स के दो गुटों के बीच झड़प हुई। दोनों पक्षों के स्टूडेंट्स ने एक-दूसरे से जमकर मारपीट की। उन्होंने रात करीब डेढ़ बजे प्रॉक्टर के ऑफिस में आग लगा दी।
छात्र नेता महताब की मौत
इस गोलीबारी में छात्र नेता महताब की मौत की मौत हो गई। जबकि एक पूर्व छात्र की स्थिति को लेकर अभी संशय बरकरार है। यूनिवर्सिटी परिसर में अब भी माहौल तनावपूर्ण है।
अवैध हथियारों से की फायरिंग
-घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
-इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया गया।
-जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स ने अवैध हथियारों से जमकर फायरिंग की।
एक की मौत, दूसरा घायल
-एएमयू के मुमताज हॉल में मुरादाबाद के छात्र पर हुए हमले को लेकर ये घटना सामने आई है।
-शनिवार की रात इस बवाल ने उग्र रूप ले लिया।
-गुस्साए स्टूडेंट्स की भीड़ ने प्रॉक्टर के ऑफिस सहित तीन गाड़ियों में आग लगा दी।
-बेखौफ स्टूडेंट्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दो युवकों को गोली लगी।
-इनमें से एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है।
कैंपस में पुलिस बल तैनात
-आगजनी के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
-पुलिस भी मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग की।
-बाद में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया।