झांसी पुलिस की कामयाबीः गिरफ्तार किया हार्ड क्रिमिनल, ऐसे अपराधों में है शामिल
पुलिस की नींद हराम करने वाले हार्ड क्रिमिनल को रक्सा थाने की पुलिस ने दबोच लिया। इसके पास से चोरी का माल बरामद किया गया। इस क्रिमिनल पर तमाम धाराओं के मुकदमा पंजीकृत है।
झाँसी: पुलिस की नींद हराम करने वाले हार्ड क्रिमिनल को रक्सा थाने की पुलिस ने दबोच लिया। इसके पास से चोरी का माल बरामद किया गया। इस क्रिमिनल पर तमाम धाराओं के मुकदमा पंजीकृत है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी व सीओ सदर हिमांशु गौरव के निर्देश पर रक्सा थाने की पुलिस चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में लगी थी। सूचना मिली कि चोरी के मामले में फरार चल रहा हार्ड क्रिमिनल रक्सा थाना क्षेत्र के पास स्थित डेली मंदिर के पास खड़ा है।
ये भी पढ़ें: झांसी: भोले की बारात में झूमकर नाचे बाराती, शिवालयों में भी उमड़ी भीड़
इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर उक्त क्रिमिनल को दबोच लिया। थाना लाकर गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान हार्ड क्रिमिनल ने कई वारदात करने की बात स्वीकार की है। पुलिस के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवगढ़ मवई निवासी भगवत यादव को गिरफ्तार कर लिया। निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया गया।
यह माल हुआ बरामद
आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कमर की करधनी पीला धातु, अंगूठी पीली धातु, दो सफेद धातु कान के झुमके, माथे का टीका, दो जोड़ी कान के झुमके, पांच मोबाइल फोन व सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुएं आदि सामग्री बरामद की गई।
इस टीम को मिली सफलता
रक्सा थानाध्यक्ष सुधीर पवार, डोंगरी चौकी प्रभारी रोहित सिंह, आरक्षी सागर बाबू, शैलेन्द्र कुमार शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: मनकामेश्वर मंदिर में महंत देव्या गिरि, किया शिवोहम और रुद्राष्टकम् का विमोचन
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया तमंचाधारी
उल्दन थाने की पुलिस ने कटेरा रोड पर चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरा निवासी जितेन्द्र कुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।
रिपोर्ट: बीके कुशवाहा