Etawah News- पिकअप चालक को कुचलता हुआ ट्रक रेलिंग तोड़कर नीचे गिरा, एक की मौत

Etawah News- हादसा उस समय हुआ जब पिकअप चालक गाड़ी का टायर बदल रहा था

Report :  Ashraf Ansari
Update:2023-02-24 17:24 IST

Road Accident in Etawah 

Etawah News- जिले में नेशनल हाईवे 2 पर तेज रफ्तार से आ रहा एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पिकअप चालक को कुचलता हुआ रेलिंग को तोड़कर हाईवे से नीचे जा गिरा। इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पिकअप का पहिया बदल रहा था चालक

जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के शगुन वाटिका नेशनल हाईवे 2 पर एक बेकाबू डंपर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक पिकअप चालक की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप चालक संजय और उसके सहयोगी साथी पिकअप को लेकर जा रहे थे तभी शगुन वाटिका के पास में पिकअप पंचर हो गई जिसका टायर बदलने के लिए संजय पिकअप से नीचे उतरा और टायर को बदलने लगा तभी तेज रफ्तार से आ रहा डंपर संजय को कुचलता हुआ अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ता हुआ नीचे जा गिरा। इस हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर डंपर में फंसे चालक को बाहर निकाला गया और उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पिकअप चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच पड़ताल शुरू की।

पिकअप चालक के सहयोगी ने हादसे की बताई वजह

पिकअप चालक की मौत के बाद चालक के साथ में मौजूद उसके सहयोगी ने बताया कि हम लोग सड़क किनारे पिकअप का टायर बदल रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे बेकाबू डंपर ने संजय को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई और हमारे भी मामूली चोटे आई है। हमने मृतक के घर वालों को जानकारी दे दी गई है।

Tags:    

Similar News