पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक दरोगा और बदमाश फायरिंग के दौरान जख्मी
योगी सरकार आते ही मानो बदमाशों की शामत आ गई है। ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है जहां बीती रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौ
शाहजहांपुर: योगी सरकार आते ही मानो बदमाशों की शामत आ गई है। ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है जहां बीती रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक दरोगा और एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाश को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वहीं घायल दरोगा का भी उपचार किया जा रहा है। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश पर 15 मुकदमे दर्ज हैं। आपको बता दे पुलिस और बदमाशों के बीच ये एक महिने मे दूसरी मुठभेड़ है।
दरअसल बीती रात थाना कोतवाली के अजीजगंज चौकी के डैम के पास का मामला है। यहां बीती रात पुलिस गश्त पर निकली थी।
सीओ सिटी सुमित शुक्ला के मुताबिक बीती रात राजघाट चौकी इंचार्ज अवनीश यादव पुलिस टीम के साथ डैम के पास खड़े थे तभी कुछ दूर पर दो शख्स खड़े दिखाई दिए। जब दरोगा अवनीश यादव ने उनके पास जाने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
मुठभेड़ में एक बदमाश और एक पुलिसकर्मी जख्मी
- बदमाशों और पुलिस के बीच 5 राउंड फायरिंग हुई।
- इस मुठभेड़ में एक बदमाश और एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। वहीँ दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
- घायल बदमाश और पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है।
पकड़े गए बदमाश का नाम इरशाद पुत्र शफायत खान निवासी मोहल्ला शाहबाजनगर थाना सदर बाजार बताया जा रहा है।
सीओ सिटी के मुताबिक इरशाद पर चोरी और पुलिस मुठभेड़ समेत 13 मुकदमे दर्ज है।
घायल बदमाश इरशाद ने बताया कि वह उसके दोस्त डैम के पास जा रहे थे। जब पुलिस टीम ने उसको रोकने की कोशिश की तो उसके दोसत ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।और फरार हो गया है।
सीओ सिटी सुमित शुक्ला ने बताया कि घायल बदमाश और दरोगा का इलाज किया जा रहा है। पकड़े गए बदमाश पर 13 मुकदमे दर्ज थे, और अब दो मुकदमे और दर्ज किए गए हैं।