Om Prakash Rajbhar: अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर भड़के ओपी राजभर! बसपा-कांग्रेस का प्रदर्शन
Om Prakash Rajbhar: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के ऊपर दिए विवादित बयान को लेकर विपक्ष लगातार अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहा है।
Om Prakash Rajbhar: संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के ऊपर दिए विवादित बयान को लेकर विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है और जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के पंचायती राजमंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस को बाबा साहब अंबेडकर व संविधान विरोधी बता दिया।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पंचायती राजमंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस और बसपा के विरोध प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हर दिन बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती थी। कांग्रेस जो संविधान को नहीं मानती, जिसने आपातकाल लगाया, अगर वही कांग्रेस आज बाबा साहब की अनुयायी बनती है, तो यह अतिशयोक्ति लगती है।
उन्होंने कहा कि ये बताइए कि बाबा साहब अंबेडकर ग़रीब, कमज़ोर और अल्पसंख्यक के अधिकार को लेकर किससे लड़ते रहे? कांग्रेस बाबा साहब का विरोध करती रही। कांग्रेस आज़ादी से लेकर जब बाबा साहब अंबेडकर चुनाव लड़े तो दो बार कांग्रेस ने हराया। उन्होंने कहा कि वो जब मुस्लिम लीग से जीतकर गए तब मिनिस्टर बने। तब भी वो ग़रीब, कमज़ोर और अल्पसंख्यक के अधिकार की ही बात कर रहे थे तो कांग्रेस के लोगों ने नहीं माना तो बाबा साहब अंबेडकर ने इस्तीफ़ा दे दिया। वही कांग्रेस है जो संविधान को नहीं मानती है, इन्होंने इमरजेंसी लगाया, लाखों नेताओं को जेल में डाला, पत्रकारों को जेल में डाला।
जब तक देश में लोकतंत्र रहेगा तब तक लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद करते रहेगें
भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद के बयान पर उत्तर प्रदेश के पंचायती राजमंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी भारत मे ही नहीं पूरे दुनिया में जाने जाते हैं और बाबा साहब अंबेडकर के हमी लोग नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी भी या यूं कह लीजिए कि जब तक देश में लोकतंत्र रहेगा तब तक लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद करते रहेगें। दरअसल रवि शंकर प्रसाद ने कहा था कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए कांग्रेस बिना शर्त माफ़ी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस और बसपा करेगी प्रदर्शन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ. भीवराव आंबेडकर पर किए गए विवादित टिप्पणी को लेकर आज कांग्रेस और बसपा विरोध प्रदर्शन करेगी। बताया जा रहा कि कांग्रेस देशभर के जिला कलेक्ट्रेट तक बाबासाहेब आंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन कर अमित शाह के इस्तीफे की मांग वाली याचिका जिला कलेक्टरों के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपेगी।
वहीं, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती का रुख भाजपा को लेकर आक्रामक नज़र आ रहा है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ऐलान किया है कि बसपा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संसद में बाबा साहेब के विरोध में की गई टिप्पणी को वापस लेने की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के नाम पर छलावापूर्ण राजनीति करने वालों से सावधानी जरूरी है। जानकारी के अनुसार मायावती ने पार्टी की ओर से 24 दिसंबर को देश भर में जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की सर्वसमाज से अपील की है।