बाल-बाल बचे सुभासपा विधायक, वाराणसी सड़क हादसे में गाड़ी की उड़े परखच्चे
अजगरा विधायक कैलाश सोनकर बुधवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए।
वाराणसी। अजगरा विधायक कैलाश सोनकर बुधवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। मुनारी में आयोजित भागीदारी संकल्प मोर्चा के कार्यक्रम से वापस लौटते समय चोलपुर के कटहलगंज चौराहे पर उनके वाहन और सड़क क्रास कर एक अन्य वाहन में टक्कर हो गयी, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस टक्कर में विधायक बाल-बाल बच गए।
भागीदारी संकल्प मोर्चा की बैठक से भाग लेकर लौट रहे थे वापस
महाराजा सुहेलदेव राजभर की 1012वीं जयंती के उपलक्ष्य में मुनारी में भागीदारी संकल्प मोर्चा ने राष्ट्र रक्षक समारोह का आयोजन किया था। इस आयोजन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी पहुंचे थे।
विधायक कैलाश नाथ सोनकर के साथ सड़क हादसा
वाराणसी के अजगरा से विधायक कैलाश नाथ सोनकर भी इस समारोह में उपस्थित थे। समारोह से लौटते समय चोलापुर के कटहलगंज चौराहे से एक आई टेन कार सड़क क्रास कर रही थी जिससे उनके वाहन की ज़बरदस्त टक्कर हो गयी।
ये भी पढ़े-PFI पर बड़े खुलासे: यूपी पर मंडराया खतरा, संगठन बोला- फर्जी है पुलिस की कहानी
विधायक की कार क्षतिग्रस्त, मौके पर पहुंची पुलिस
जोरदार टक्कर से विधायक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया पर वो और उसमें बैठे लोग बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना पर मौके पर चोलापुर पुलिस पहुँच गयी है और आवश्यक कार्रवाई में कर रही है।
रिपोर्ट- आशुतोष सिंह