योगी सरकार की चौथी सालगिरह पर बरसे ओपी राजभर, सरकार को दिया जीरो नंबर

अवैध संपत्ति खड़ी की है तो फिर बृजेश सिंह, सिपाही सिंह, सोनू सिंह क्या है। इनके पास अवैध संपत्ति नहीं है। इन्होने किसी का कब्ज़ा नहीं किया है, आखिर इनपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही सरकार।

Update: 2021-03-19 13:39 GMT
योगी सरकार की चौथी सालगिरह पर बरसे ओपी राजभर, सरकार को दिया जीरो नंबर

वाराणसी: योगी सरकार आज अपनी चौथी सालगिरह मना रही है। एक तरफ जहां सरकार के मंत्री चार साल का लेखा जोखा जनता के सामने रख रहे हैं तो दूसरी ओर विपक्ष सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। सुहेलदेव समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार को चार साल के लिए ज़ीरो नंबर दिया और कहा कि यह पार्टी गुजरात की फैक्ट्री हो गयी है। इसे ग़रीबों से मतलब नहीं है बस उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है।

 

माफियाओं पर होने वाली कार्रवाई पर उठाये सवाल

 

वहीं उन्होंने मुख्तार अंसारी के सवाल पर कहा कि प्रदेश सरकार को सिर्फ मुसलमान दिख रहे हैं। मुख्तार, अतीक ने ज़मीन कब्ज़ा की है। अवैध संपत्ति खड़ी की है तो फिर बृजेश सिंह, सिपाही सिंह, सोनू सिंह क्या है। इनके पास अवैध संपत्ति नहीं है। इन्होने किसी का कब्ज़ा नहीं किया है, आखिर इनपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही सरकार।

 

यह पढ़ें...वसीम रिजवी के खिलाफ सहारनपुर में मुस्लिमों ने खोला मोर्चा, लगाए मुर्दाबाद के नारे

 

 

सीबीआई की रिपोर्ट को नहीं मानते सीएम

 

उन्होंने आगे कहा कि दूसरा उनका गुंडाराज, बलिया में हत्या होती है दिन में दो बजे और पूरी सरकार हत्यारों को बचाने में लग जाती है। हाथरस की घटना, रात को 12 बजे बेटी को जला देते हैं, जिस बेटी के साथ दुष्कर्म होता है। सीबीआई की जांच नहीं होती तो ये अपराधियों को बचा लेते और प्रदेश के मुखिया कह रहे हैं कि हम सीबीआई की जांच रिपोर्ट को नहीं मानते। अब इससे बड़ा और क्या प्रमाण होगा।

यह पढ़ें...EWS पर बड़ा ऐलान: अभ्यर्थियों की मिली राहत, सरकारी नौकरियों में जबरदस्त छूट

 

8 पुलिसकर्मी

 

ओमप्रकाश राजभर ने बिकरु काण्ड की चर्चा करते हुए कहा कि जिस सरकार में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए। बुलंदशहर में भी पुलिसकर्मी शहीद हुए। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद हमने देखा कि गांव से लाश श्मशान घाट पर जाती है और इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है कि लाश श्मशान से घर जाते देखी गयी है।

रिपोर्ट आशुतोष सिंह

Tags:    

Similar News