सपा का तीखा हमला, कहा- योगी सरकार में नियोजित भ्रष्टाचार
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार में नीचे से ऊपर तक नियोजित रूप से भ्रष्टाचार फल फूल रहा है।;
बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने आज योगी सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि योगी सरकार में नियोजित रूप से भ्रष्टाचार हो रहा है। भ्रष्टाचार के लेनदेन में सबका साथ सबका विकास होने के कारण किसी को इन कुकृत्यों को अंजाम देने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है।
ऊपर से नीचे तक योगी सरकार में फूल रहा घोटाला- रामगोविंद चौधरी
सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने आज भ्रष्टाचार व उत्पीड़न को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आज यहां एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि काकोरी लखनऊ में दिन दहाड़े डकैती होना व पशुधन विभाग का घोटाला महज नमूना मात्र है। उन्होंने आरोप लगाया है कि योगी सरकार में नीचे से ऊपर तक नियोजित रूप से भ्रष्टाचार फल फूल रहा है। उन्होंने इसके साथ ही कहा है कि इस सरकार में सरकारी धन को निजी धन बनाने की होड़ मची हुई है। उन्होंने इसके साथ ही जोड़ा कि लेनदेन में सबका साथ सबका विकास होने के कारण किसी को भी इन कुकृत्यों को अंजाम देने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। उन्होंने दावा किया है कि भ्रष्टाचार के मसले पर योगी सरकार सूबे की एक पूर्ववर्ती सरकार का अनुसरण कर रही है।
ये भी पढ़ें- पाक को अल्टीमेटमः भारतीय दूतावास के अफसरों को ससम्मान वापस भेजो
चौधरी ने कहा कि सूबे की एक पूर्ववर्ती सरकार में सत्ता के सर्वोच्च के हिस्से के भुगतान में गड़बड़ी होने पर घोटाला उजागर होता था, उसी तर्ज पर इस समय भी लेन देन को लेकर संगठन के एक बड़े ओहदेदार की भृकुटी बदलती है, तभी कभी कभार कोई घोटाला उजागर हो पाता है। उन्होंने कहा है कि योगी सरकार में टेंडर का घोटाला से लेकर नियुक्ति व मलाईदार पोस्टिंग तक सबकुछ में भ्रष्टाचार नियोजित और संस्कारित ढंग से हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सूबे में इस समय नौकरशाह सुबह से शाम तक घोटाला करने तथा आपराधिक घटनाओं की आड़ में आम लोगों का उत्पीड़न करने में जुटे हैं।
भ्रष्टाचार का खुलासा करने वालों का किया जा रहा दमन- नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष ने इसके साथ ही कहा कि सरकारी उत्पीड़न का विरोध करने तथा भ्रष्टाचार का खुलासा करने वालों का दमन किया जा रहा है तथा इनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि इस सरकार के कार्यकाल में सूबे में सरकारी दमन की एक नई कार्य प्रणाली विकसित हो गई है। इस सरकार में जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने , जुल्म की दास्तान लिखने , सरकारी योजनाओं में हो रही लूट का पर्दाफाश करने वालों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि घोटाला उजागर करने वाले मीडिया कर्मी हों या हत्या, लूट, रेप, उत्पीड़न, आगजनी का विरोध करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, सभी सूबे में चल रही इस नई कार्यप्रणाली के शिकार हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- शाह का मेगा प्लान: दिल्ली को कोरोना संकट से बचाएंगे ऐसे, इन लोगों से मांगी मदद
उन्होंने कहा कि इस नई कार्यप्रणाली की वजह से अपराधियों और सामंती व्यवस्था को फिर से बहाल करने की इच्छा रखने वालों के हौसले बुलन्द हैं। उन्होंने इसके साथ ही कहा है कि सूबे में लगातार धारा 144 लागू होने की वजह से आम लोग इस भयावह स्थिति के विरोध में सड़क पर उतर कर अपना रोष भी नहीं प्रकट कर पा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि इस सरकार में हत्या और रेप के दो बहुचर्चित मामलों में सरकारी तंत्र ने पीड़ित की बजाय अभियुक्तों का साथ दिया।
समाजवादी पार्टी नहीं बर्दाश्त करेगी सरकार के जुल्म- राम गोविन्द चौधरी
सपा नेता चौधरी ने कहा कि उत्पीड़न के एक मामले में मामूली कार्रवाई हो गई तो सूबे के एक मंत्री ने उसे रोकने के लिए चिट्ठी लिख दिया। उन्होंने कहा कि इससे अधिक शर्मनाक और दुखद स्थिति और कुछ नही हो सकती है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के इस रुख से सूबे के अपराधी और सामंती सोच के लोगों ने मान लिया है कि वर्तमान सरकार उनकी अपनी सरकार है। यही वजह है कि सूबे में चहुँओर हत्या, लूट, रेप और कमजोरों को सताने, जलाने तथा जातीय आधार पर अपमानित करने की घटनाएं हो रही है।
ये भी पढ़ें- मौत का सौदा: सील हुआ मेडिकल स्टोर, एक लाख की औषधियां जब्त
उन्होंने इसके साथ ही कहा है कि सर्वाधिक दुखद स्थिति यह है कि इन घटनाओं में थाने भी सरकार की तर्ज पर पीड़ित और दुखी लोगों की जगह अभियुक्तों और सताने वालों का साथ दे रहे हैं। यह स्थिति किसी भी सभ्य समाज के लिए अत्यंत शर्मनाक है। नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा है कि योगी सरकार धारा 144 को लेकर लोगों की चुप्पी को जुल्म बर्दाश्त करने की मंजूरी नहीं समझे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर