जब बच्चे ने मांगी अपनी 3 महीने की सैलरी, बेरहम मालिक ने किया कुछ ऐसा ...
जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। फ़ास्ट फ़ूड शॉप में काम करने वाले नाबालिग बच्चे ने जब तीन माह की पेमेंट मांगी तो मालिक ने बंधक बनाकर नंगा करके पीटा।
कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। फ़ास्ट फ़ूड शॉप में काम करने वाले नाबालिग बच्चे ने जब तीन माह की पेमेंट मांगी तो मालिक ने बंधक बनाकर नंगा करके पीटा। इतना ही नही उसने नाबालिग के साथ अश्लील हरकत कर उसका विडिओ भी बनाया । किसी तरह उसके चुंगल से भाग कर बच्चे ने परिजनों को आपबीती बताई। मामले की जानकारी के बाद परिजन किदवई नगर थाने पहुंचे ।लगातार तीन दिनों तक थाने के चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की । सिपाहियों ने 10 हजार रुपए की मांग कर कार्रवाई कराने की बात कही थी। पीड़ित परिवार अब एसएसपी की चौखट पर अपनी फरियाद लेकर पंहुचा है।
क्या है पूरा मामला ?
- निखिल बीते तीन महीने से काम कर रहा था लेकिन शॉप मालिक संजय जायसवाल उसे सैलरी नही दे रहा था।
-वो पिछले तीन महीने से वहां पर काम कर रहा था। जब भी वो उससे अपनी सैलरी मांगता था तो वह कहता था कल दे दूंगा।
- बीते 23 अप्रैल की रात को अपनी सैलरी मांगी तो संजय और उसके साथी गौरव ने उसे पकड कर बंधक बना लिया।
- वहां उसके साथी भी मौजूद थे और वह कह रहे थे ।
- निखिल ने बताया कि-'मुझे बंधक बनाकर सभी पीट रहे थे और मेरा मजाक उड़ा रहे थे। कभी मुझसे नाचने को कहते तो कभी मुर्गा बनने को कहते। इसके बाद मुझे नंगा करके मेरे साथ अश्लील हरकत कर रहे थे और मेरा वीडियो बना रहे थे । सभी तालिया बजाकर हंस रहे थे।
- निखिल ने बताया कि वो शौच का बहाना बनाकर वहां से भागने में कामयाब हुआ।
- इसके बाद वो अपने घर पंहुचा और अपने माता पिता को पूरी घटना की जानकारी दी।
- इसके बाद सब थाने पहुचे लेकिन उनकी फरियाद किसी ने नही सुनी ।
- निखिल की मां ने बताया कि-' वहां पर कुछ सिपाही थे जो हमसे 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। वह कह रहे थे कि हमें दस हजार रुपए देदो तभी कोई कार्रवाई होगी। जब हमारी कही सुनवाई नही हुई तब हम एसएसपी से मिलने के लिए आए हैं । उन्होंने कहा कि यदि सिपाही सामने आ जाए तो मेरा बेटा उन सिपाहियों को पहचान लेगा ।