सिलेंडर ब्लास्ट से दहल गया प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र, एक की मौत, पांच घायल

Update:2018-10-24 16:28 IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुधवार को एक दो मंजिला मकान में जोरदार धमाका होने से अफरातरफी मच गई। धमाके के कारण मकान के ऊपरी हिस्से की छत भरभराकर गिर गई। मलबे में दबे होने के कारण एक शख्स की मौत हो गई।

जबकि पांच लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। मलबे को हटाने के लिए एनडीआरएफ के जवानों को बुलाना पड़ा। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।

ये है पूरा मामला

एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र प्रसाद के मुताबिक लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे रिंकू नाम के एक शख्स की दो मंजिला मकान है। मकान के निचले हिस्से में उसकी प्लास्टिक की शॉप है। जबकि ऊपरी हिस्से में रिंकू का परिवार रहता है। दोपहर तकरीबन सवा बारह बजे घर के अंदर रखें एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।

ये भी पढ़ें...वाराणसी में महिला टेनिस प्लेयर से छेड़खानी और मारपीट, वीडियो वायरल

धमाका इतना जोरदार था कि देखते ही देखते मकान का पूरा हिस्सा जमींदोज हो गया। धमाके के चलते पांच लोग मलबे में दब गए। मौके पर पहुंचीं पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।

उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इस बीच एक शख्स की मौत हो गई। घटना के बाद से पुलिस हरकत में आ गई है। उसने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: आखिर क्यों चर्चा में हैं वाराणसी की ये ‘लेडी सिंघम’?

घरों से बाहर निकल गए पड़ोसी

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों के सामान भी गिरने लगे। रिंकू के पड़ोसी संतोष के मुताबिक घटना के वक्त वह अपने घर पर खाना आ रहा था। धमाका होते ही उसका मेज हिलने लगा और थाली दूर छिटक गई। फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ के जवान रेस्क्यू में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है मलबे के नीचे दो और लोग दबे हुए हैं।

ये भी पढ़ें...रेलवे डीजल कारखाना वाराणसी में 374 पदों पर निकली वैकेंसी, ITI करें आवेदन

 

 

Tags:    

Similar News