Fatehpur News: यातायात माह शुरू, हरी झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक ने किया रवाना
Fatehpur News: रैली में शामिल यातायात पुलिस कर्मियों, समाजसेवियों, संगठन के लोगों ने डाक बंगला, जिला अस्पताल, बाकरगंज तिराहा, ज्वालागंज चौराहा, वर्मा तिराहा, आईटीआई रोड, पटेल नगर होते हुए पुलिस लाइन परिसर में रैली का समापन किया।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नवंबर माह में यातायात माह का आयोजन किया जा रहा है। जहां वाहन चालकों को रैली के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। इसी के तहत आज पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने नगर के नंदी चौराहा से यातायात माह जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर बाइक सवार हेलमेट पहनकर पुलिस के रोकने से पहले सड़क पर बाइक चलाए तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है।
रैली में शामिल यातायात पुलिस कर्मियों, समाजसेवियों, संगठन के लोगों ने डाक बंगला, जिला अस्पताल, बाकरगंज तिराहा, ज्वालागंज चौराहा, वर्मा तिराहा, आईटीआई रोड, पटेल नगर होते हुए पुलिस लाइन परिसर में रैली का समापन किया। नगर में रैली के माध्यम से आम जनता व वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बैठक में बोलते हुए कहा कि जिस तरह से सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी होना जरूरी हो गया है। क्योंकि हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं।
यदि हम यातायात नियमों का पालन करें तो शायद सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि बाइक सवार हेलमेट पहने तथा तीन लोग न बैठें, कार सवार सीट बेल्ट पहने तथा नशे में वाहन न चलाएं, ट्रैक्टर ट्रॉली में यात्री न बैठाएं। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक तपस्वी, प्रदीप गर्ग, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, डीएसपी सिटी वीर सिंह, डीएसपी यातायात होरीलाल, कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय, यातायात प्रभारी लालजी सविता सहित यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहे।