Hapur News: व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, मृतक की हुई पहचान,पुलिस जाँच में जुटी
Hapur News: थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गढ रोड़ पर स्थित मार्बल की दुकान के बाहर शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा देख लोगों के होश उड़ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शिनाख्त कराई।;
Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत गढ रोड़ पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर देहात थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच चल रही है।शव मिलने की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि मृतक की मौत अधिक शराब के सेवन से हुई है।
दुकान के बाहर मिला मृतक का शव
पुलिस के अनुसार, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गढ रोड़ पर स्थित मार्बल की दुकान के बाहर शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा देख लोगों के होश उड़ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शिनाख्त कराई। पता चला कि मृतक सिम्भावली थाना क्षेत्र के ग्राम भरना निवासी निशु है। इसकी सूचना मृतक के परिजन को दी गई तो उनमें कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जाँच में पता चला कि व्यक्ति कल से घर नहीं गया था। नशे की हालत में वह कल यही घूमता देखा गया था।वापस न लौटने पर उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था।
मामले की जा रही जाँच
इस सबंध में नगर सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मृतक के परिजन से भी जानकारी की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं दी गई है।