Lucknow News: 2000 के करीब पहुंची डेंगू मरीजों की संख्या, थम नहीं रहा मलेरिया का भी प्रकोप

Lucknow News: सीएमओ कार्यालय के अनुसार डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 1979 तक पहुंच गई है। यह आंकड़ा जल्द ही दो हजार पार कर सकता है।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-11-01 14:15 IST

Lucknow News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर दो हजार के करीब पहुंच गई है। इसके साथ शहर में मलेरिया के मरीज भी लगातार मिल रहे हैं। बीते दिन की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में डेंगू के 45 मरीज मिले हैं। 

अब तक मिले डेंगू के 1979 मरीज

सीएमओ कार्यालय के अनुसार डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 1979 तक पहुंच गई है। यह आंकड़ा जल्द ही दो हजार पार कर सकता है। जोकि बेहद चिंता का विषय है। डेंगू के साथ मलेरिया का भी प्रकोप राजधानी में थमता हुआ नहीं नजर आ रहा है। मलेरिया के अब तक 471 मरीज मिल चुके हैं। दोनों बीमारियों के अटैक से बचने के लिए जगह जगह फॉगिंग की जा रही है। जिससे डेंगू के डंक पर काबू पाया जा सके। 

आलमबाग से मिले आठ मरीज

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के मुताबिक शहर के आलमबाग क्षेत्र से डेंगू के सर्वाधिक आठ मरीज मिले हैं। वहीं अलीगंज और इंदिरानगर से भी डेंगू के सात सात मरीज मिले हैं। इसके अलावा ऐशबाग और रेड क्रॉस क्षेत्र से डेंगू के चार चार मरीज सामने आए हैं। राजधानी के बक्शी का तालाब इलाके से तीन मरीज मिले हैं। वहीं ट्यूरियागंज से भी तीन डेंगू संक्रमित मिले हैं। 

बचाव के लिए फॉगिंग कराई जा रही 

राजधानी के विभिन्न इलाकों में डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए फॉगिंग कराई जा रही है। इसके साथ कई जगहों पर एंटी लार्वा छिड़काव भी समय समय पर कराया जा रहा है। प्रशासन द्वारा पहले से ही स्कूलों में फॉगिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। रकाबगंज, डालीगंज, चौक, ऐशबाग, आलमबाग, अलीगंज, राजाजीपुरम, जानकीपुरम, आशियाना जैसे इलाकों में भी फॉगिंग हर दूसरे दिन की जा रही है। 

Tags:    

Similar News