Bulandshahr News : बेरोजगारी के चलते पढ़े-लिखे युवा बन गए लुटेरे, मुठभेड़ में पुलिस ने 6 को दबोचा

ककोड़ थाना पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर चांगोली मोड पर चोरी व लूट की वारदातों का सामान बेचने जा रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के कब्जे से ककोड़ सिकंदराबाद, गुलावठी, शिकारपुर, जहांगीराबाद आदि थाना क्षेत्रों में हुई कोरोना काल के दौरान वारदातों का खुलासा किया है और चोरी व लूट का माल भी बरामद किया है।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Ashiki
Update:2021-09-07 21:42 IST

पकड़े गए लुटेरे 

Bulandshahr News: कोरोना काल में आई बेरोजगारी ने शिक्षित युवाओं को भी अपराधिक दुनिया में प्रवेश करने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि मुल्क के बादशाह की सलाह पर पकोड़े भी बेचे थे, मगर जब घर नहीं चला तो आईटीआई पास युवक चोर व लुटेरे बन बैठे और अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगे।

ऐसे ही एक गिरोह का पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर खुलासा किया है, जिनमें दो युवक आईटीआई की उपाधि प्राप्त है तो एक युवक को छोड़ बाकी तीन युवक हाईस्कूल व इंटर पास है। पुलिस ने गिरफ्तार 6 लूटरों की गिरफ्तारी के बाद कोरोना काल के दौरान हुई एक दर्जन वारदातों का खुलासा किया है और लाखों रुपए का माल बरामद किया है।


ऐसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्त में आये लुटेरे

ककोड़ थाना पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर चांगोली मोड पर चोरी व लूट की वारदातों का सामान बेचने जा रहे कुछ लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के कब्जे से ककोड़ सिकंदराबाद, गुलावठी, शिकारपुर, जहांगीराबाद आदि थाना क्षेत्रों में हुई कोरोना काल के दौरान वारदातों का खुलासा किया है और चोरी व लूट का माल भी बरामद किया है। पुलिस की मानें तो जब पुलिस ने लुटेरों की सूचना पर घेराबंदी की तो दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई लुटेरों की फायरिंग में पुलिस बाल-बाल बच गई और पुलिस ने घेराबंदी कर छu लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।


ये शिक्षित युवा लुटेरे हुए गिरफ्तार

ककोड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में नितिन पुत्र लखपत सिंह वह शिवा चौधरी पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी सलेमपुर जाट थाना ककोड़ के रहने वाले हैं दोनों आईटीआई की उपाधि प्राप्त है, जबकि धर्मेंद्र सिंह पुत्र ओंकार 12वीं पास है। दीपक पुत्र राजवीर निवासी सलेमपुर जाट तथा शंकर सोलंकी पुत्र अजीत सोलंकी निवासी बिछड़ सुजानपुर हाई स्कूल पास है। कांति शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी सलेमपुर जाट अल्प शिक्षित बताया जाता है। पुलिस ने गिरफ्तार शिक्षित युवा चोर लुटेरों के कब्जे से लूट की रकम के 24000 रुपये, मोबाइल फोन वह अन्य सामग्री बरामद कर सभी को जेल भेज दिया है।

पकौड़े बेचे पर नहीं चला घर तो बन गये लुटेरे

पुलिस मुठभेड़ के बाद ITI की उपाधि प्राप्त सेवा चौधरी पुत्र विजेंद्र सिंह ने बताया की आईटीआई करने के बाद काम की काफी तलाश की कोरोना काल चल रहा था और रोजगार नहीं मिला, पकोड़े भी बेचे, मगर कोरोना में कोई पकौड़े खाने ही नहीं आया। आर्थिक हालात बदतर हो चले, मजबूर होकर हालात ने अपराधिक वारदात करने को विवश कर दिया। पेट भरने के लिए के अपराधी बनने का शिवा ने दावा किया है, ऐसी ही कहानी कुछ आईटीआई उपाधि प्राप्त नितिन की भी है वह भी बेरोजगारी के कारण ही क्रिमिनल बनने का दावा कर रहा है। बड़ा सवाल यह है कि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार व स्वरोजगार के संसाधन सृजित कराने होंगे ताकि अपराध की दुनिया में जाने से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोका जा सके।

Tags:    

Similar News