Bulandshahr News: 26.24 लाख मतदाता चुनेंगे अपनी विस क्षेत्र का भाग्य विधाता, भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने में जुटे प्रशासनिक अधिकारी

Bulandshahr News: बुलंदशहर में पहले चरण में मतदान होना है । जिसके लिए 14 जनवरी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 10 फरवरी को मतदान होगा ।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Monika
Update:2022-01-09 19:05 IST

प्रशासनिक अधिकारी भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने में जुटे (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (vidhan sabha chunav 2022) की तिथियां घोषित होते ही प्रशासनिक अधिकारी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने में जुट गए हैं । इसी क्रम में आज बुलंदशहर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक (District Election Officer meeting) कर बताया कि जनपद की सात विधानसभा सीट पर 10 फरवरी को 26.24 लाख मतदाता, 1515 मतदान केंद्रों व 3070 मतदेय स्थलों पर मतदान करके अपनी विधानसभा क्षेत्र का भाग्य विधाता चुनने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

दरअसल , बुलंदशहर में पहले चरण में मतदान होना है । जिसके लिए 14 जनवरी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 10 फरवरी को मतदान होगा । चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह वह एसपी संतोष कुमार सिंह ने आज पत्रकारों की बैठक कर बताया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक की (फोटो : सोशल मीडिया ) 

बुलंदशहर में ये है निर्वाचन कार्यक्रम तिथियां (Bulandshahr Election Schedule Dates) 

बुलंदशहर के जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान की चुनाव अधिसूचना दिनांक 14 जनवरी 2022 नियत है, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 मई 2022, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 24 जनवरी 2022, नामांकन पत्रों की वापसी दिनांक 27 जनवरी 2022 नियत है। जब कि 10 फरवरी 2022 को मतदान व 10 मार्च 2022 को मतगणना होगी।

जानिये कहां कितने मतदान केंद्रों पर कितने मतदाता (voters and polling stations)

सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र में 229 मतदान केंद्रों पर 472 मतदेय स्थल बनाए गए हैं , जिन पर 208766 पुरुष व 188814 महिला मतदाता मतदान करेंगे। जबकि बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर 112 में मतदान केंद्रों पर 457 मतदेय स्थल बनाए गए हैं । जिनमें 209280 पुरुष व 18 8964 महिला मतदाता मतदान करेंगे। स्याना विधानसभा सीट पर 216 मतदान केंद्रों पर 438 मत दे स्थल बनाए गए हैं जहां 203055 पुरुष व 181742 महिला मतदाता मतदान करेंगे। अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र में 215 मतदान केंद्रों पर 450 मतदान स्थल बनाए गए हैं जहां 199376 पुरुष मतदाता व 177806 महिला मतदाता मतदान करेंगे। डिबाई विधानसभा सीट पर 202 मतदान केंद्रों पर 415 मतदान स्थल बनाए गए हैं । जहां 184287 पुरुष व 162949 महिला मतदाता मतदान करेंगे। शिकारपुर विधानसभा सीट पर 238 मतदान केंद्रों पर 396 मध्य स्थल बनाए गए हैं जहां 174247 पुरुष व 15 8040 महिला मतदाता मतदान करेंगे। इसी प्रकार खुर्जा विधानसभा सीट पर 233 मतदान केंद्रों पर 442 मतदेय स्थल बनाए गए हैं जहां 204480 पुरुष मतदाता वह 182822 महिला मतदाता मतदान करेंगे।

C VIGIL एप्प से चुनाव में गड़बड़ी-प्रलोभन की पोल खुल सकेगी (C VIGIL APP)

बुलंदशहर के जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिये आम आदमी को भी निर्वाचन आयोग ने हिस्सा बनने का काम किया है। इस बार प्रशासन की मदद आम आदमी करेगा, उन्होंने बताया कि यदि कहीं भी चुनाव में गड़बड़ी हो रही है । लोगों को पैसे, मिठाई या कोई अन्य प्रलोभन मतदान को लेकर दिया जा रहा है तो उसका कोई भी व्यक्ति वीडियो बनाकर C VIGIL एप्प पर अपलोड कर सकता है । 100 मिनट के अंदर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचेगी और मामले की निष्पक्ष जांच कर विधिक कार्यवाही करेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि C VIGIL ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

बुलंदशहर के जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन के लिए 11 विभिन सचल दलों का गठन किया गया है। जिनमे वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, उड़न दस्ता टीम, स्थाई निगरानी टीम, व्यय अनुवीक्षण समिति, व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष काल सेंटर बनाये गए।

25 जोनल और 178 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये

बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि 10 फरवरी को होने वाले मतदान को संपन्न कराने के लिए जनपद कि सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में 25 जोनल मजिस्ट्रेट और 178 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गये है जो चुनाव सम्पन्न करायेंगे।

50000 से अधिक की रकम लेकर चले तो उसके साक्ष्य भी साथ लेना न भूले

यदि आप ₹50000 से अधिक की रकम लेकर सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, कहीं ऐसा ना हो कि आपके पास इस रकम को लाने ले जाने के कोई दस्तावेजी साक्ष्य ना हो और उसे स्टेटिक टीम अपने कब्जे में ले ले। यह जानकारी डीआईजी बने बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि 50000 रुपये या उससे अधिक की नगदी ले जाने से पहले उसके साक्षय अपने साथ अवश्य रखें कि कहां से कहा जा रही है और क्यो, नही तो हो सकता है कि साक्ष्यों के अभाव में स्टेटिक टीम आपकी नगदी को कब्जे में ले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मान कार्रवाई कर सकती है।

चुनाव संपन्न कराने को बुलंदशहर दो कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स पहुंची

डीआईजी बने बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद बुलंदशहर में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए दो कंपनी पैरामिलिट्री फोर्सेस आ गई है, जिनमें से एक कंपनी को गुलावठी और दूसरी कंपनी को डिबाई में ठहराया गया है। उन्होंने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी, पैरामिलिट्री फोर्स के अतिरिक्त फोर्स भी चुनाव संपन्न कराने के लिए तैनात की जाएंगी ।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News