Bulandshahr News: लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, होमगार्ड के पुत्र समेत 4 बदमाश गिरफ्तार

Bulandshahr Crime News: कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम की लुटेरों के साथ मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Shreya
Update:2022-03-16 16:25 IST

लुटेरों के साथ पुलिस (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद होमगार्ड के पुत्र सहित 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटी गई नकदी में से 41 हज़ार रुपये की नगदी, लैपटॉप और चेक बुक, बाइक और तमंचे आदि भी बरामद कर लियाी है। ये शातिर लुटेरे राह चलते लूटपाट करते थे अब तक 3 वारदातों का खुलासा हो चुका है। यह कार्रवाई बुलंदशहर कोतवाली देहात व स्वाट टीम ने की है।

डीआईजी बने बुलंदशहर (Bulandshahr) के एसएसपी संतोष कुमार सिंह (Santosh Kumar Singh) ने बताया कि बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस (Bulandshahr Kotwali Dehat Police) व स्वाट टीम (SWAT Team) को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूटपाट की घटना कारित करने वाले गिरोह के 04 शातिर सदस्य चिट्टा तिराहे पर खड़े हैं जो कोई घटना करने की फिराक में हैं और इनके पास अवैध असलहा भी है। इस सूचना पर तत्काल दोनों पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए घेराबन्दी कर 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्तों के कब्जे से एक जन सेवा केंद्र संचालक से लूटी गयी नकदी, लैपटाप, बैग, चेकबुक, अवैध असलहा, घटनाओं में प्रयुक्त 02 बाइक आदि बरामद कर लिये हैं।

मुठभेड़ में बरामद हुआ सामान (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

ये लुटेरे आये पुलिस की गिरफ्त में

डीआईजी बने एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मनोज पुत्र देशराज निवासी ग्राम जीमत थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, अनिल पुत्र जगदीश निवासी उपरोक्त, मिन्टू पुत्र नरेन्द्र निवसी ग्राम संदपुरा थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर व होमगार्ड का पुत्र शिवम पुत्र सतीश चन्द्र निवासी ग्राम पौण्डरी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए मिंटू पर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

राह चलते लोगों को बनाते थे निशाना

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के गिरफ्त में आए युवक राह चलते लोगों को अपना निशाना बनाते थे और पिटाई कर उनसे नकदी आदि छीन फरार हो जाते थे ऐसी ही तीन वारदातों का लुटेरों से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है जिनमें कोतवाली देहात मैं एक जन सेवा केंद्र से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था तो बीवी नगर (Biwi Nagar) में गुलावठी कोतवाली क्षेत्र (Gulaothi Thana Chetra) में भी पकड़े गए लुटेरे वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News