UP Election 2022: नियमों के उलंघन पर पुलिस प्रशासन सख्त, BJP प्रत्याशी पर FIR तो प्रचार प्रमुख को नोटिस जारी
UP Election 2022 खुर्जा विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह (BJP Candidate Meenakshi Singh) व उनके 300 समर्थकों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है।;
UP Election 2022: बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन किए जाने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। बुलंदशहर में भाजपा से सदर विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी का सोशल मीडिया पर प्रचार के दौरान भड़काऊ व अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रचार प्रमुख को नोटिस जारी किया है।
वहीं खुर्जा विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह व उनके 300 समर्थकों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट से प्रदीप चौधरी भाजपा के प्रत्याशी हैं। गत दिवस भाजपा के प्रचार प्रमुख आनंद कुमार पर आरोप है कि सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी का प्रचार प्रसारित किया गया जिसमें भड़काऊ शब्द अंकित थे प्रचार में लिखा गया था। छोटा पजामा, कुर्ता लम्बा चाहिए शांति या फिर दंगा।
बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट की रिटर्निंग ऑफिसर मोनिका सिंह ने मामले को संज्ञान में ले भाजपा नेता आनंद कुमार को नोटिस जारी किया है और 2 दिन में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं नोटिस में कहा गया है कि प्रचार में भड़काऊ शब्दों का प्रयोग कर आचार संहिता के उल्लंघन किया गया है क्यो न आपके खिलाफ भड़काऊ प्रचार के तहत विधिक कार्यवाही की जाए।सोशल मीडिया पर भड़काऊ शब्दों वाला पोस्टर प्रसारित होने के बाद नोटिस जारी होने पर हड़कंप मचा है।
ख़ुर्जा में भाजपा प्रत्याशी व 300 अज्ञातों पर हुआ मामला दर्ज
वहीं कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के कबाड़ी बाजार चौराहे के निकट राजनारायण की कोठी में बिना मास्क के कार्यक्रम करने पर खुर्जा की भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह सहित 300 लोगों खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मंगलवार को दिनेश चौधरी ने कबाड़ी बाजार चौराहे के निकट राजनारायण की कोठी में हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह ने शिरकत की। आरोप है कि इस दौरान हवन में शामिल अधिकांश लोगो ने मास्क नही लगाकर कोरोना नियमो का उलंघन किया।
मामले में आयोजनकर्ता दिनेश चौधरी और ख़ुर्जा विस सीट की भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह व 300 अज्ञातों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।