Bulandshahr News: फिर मुठभेड़.. पुलिस ने 1 भैंस चोर को किया लंगड़ा, फरार हुए 2 को भी पकड़ा

Bulandshahr News:बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है, शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि देर रात किसान को भैंस चोरी कर जा रहे 3 बदमाशो से पहासू थाना पुलिस और स्वाट टीम।की मुठभेड़ हो गई,;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-01-14 09:30 IST

bulandshahr news (social media)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है, शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि देर रात किसान को भैंस चोरी कर जा रहे 3 बदमाशो से पहासू थाना पुलिस और स्वाट टीम।की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक पशु चोर आकिब लंगड़ा हो गेट जब कि उसके साथी आबिद और अकिल को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।

किसान के पशु चोरी कर जा रहे बदमाशों से ऐसे हुई पुलिस मुठभेड़

शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि किसानों की भैंस चोरी करने वाले 4 पशु चोरों से देर रात उस समय पहासू थाना प्रभारी रामफल सिंह और स्वाट टीम देहात प्रभारी लोकेश अग्निहोत्री की टीम की उस समय मुठभेड़ हो गई जब पशु चोर किसान की भैंस चोरी कर जा रहे थे, चैकिंग के दौरान पुलिस ने

खेड़ा नहर की तरफ से आ रहे टाटा ऐस (छोटा हांथी) को देख रुकने का इशारा किया तो वाहन पर सवार 4 व्यक्ति उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए पलड़ा झाल की तरफ भागने लगे। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश के पैर में गोली लगी घायलावस्था में गिरफ्तार बदमाश की पहचानआकिब पुत्र वसीम निवासी ग्राम सारसौल थाना अरनिया के रूप में हुई जब कि अंधेरे का लाभ उठाकर भागे 3 बदमाशो में से 2 को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार पशु चोरों के नाम आबिद पुत्र भूरे खाँ निवासी निशात बाग थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़, अकील अहमद पुत्र रहीस निवासी मौ0 भुजपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़ है। फरार हुए बदमाश समीर की तलाश में पुलिस जुटी है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशो के कब्जे से अवैध असहले, जिंदा व खोखा कारतूस, 2 भैंस, टाटा ऐस गाड़ी और ₹35000 की नगदी बरामद की है। पुलिस ने तीन पशु चोरी की घटना का खुलासा किया है। जबकि पशु चोर आकिब पर अलग-अलग थानों में 13 मुकदमे , आबिद पर 5 और अकिल पर 1 मुकदमा दर्ज बताया गया है।

Tags:    

Similar News