Corona Case In Meerut: मेरठ में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 415 मरीज, एक महिला की मौत

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 2045 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 415 की पॉजिटिव की पुष्टि की। इसके अलावा आज एक कोरोना मरीज की जो कि महिला है मृत्यु भी हुई है।

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-01-26 22:02 IST

मेरठ में आज नहीं मिला कोई कोरोना मरीज। 

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने 2045 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 415 की पॉजिटिव (Corona Positive In Meerut) की पुष्टि की। इसके अलावा आज एक कोरोना मरीज की जो कि महिला है मृत्यु भी हुई है। मृतक महिला शिवपुरम निवासी 73 वर्षीय थीं। बताया गया कि उन्होंने सुभारती में इलाज के दौरान दम तोड़ा। वह पहले से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं।

मंगलवार की तुलना में बुधवार को 62 मरीजों का हुआ इजाफा

हालांकि मंगलवार की तुलना में बुधवार को 62 मरीजों का इजाफा हुआ है, लेकिन गत 17 जनवरी से यह संख्या एक हजार से कम बनी हुई है। यह राहत की बात है। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा (Total Corona Case In Meerut) 3573 पहुंच गया। राहत की बात यह है कि 3532 मरीजों की हालत अभी भी सामान्य बनी हुई है और होम आईसोलेशन में घर पर ही इलाज ले रहे हैं। इसके साथ ही बुधवार को 733 संक्रमित मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन (CMO Dr. Akhilesh Mohan) के अनुसार  13 मरीज एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। वहीं, पुरुष वर्ग से 249 और महिलाएं वर्ग से 166 हैं। इनमें 47 बच्चे व किशोर (लड़के-लड़कियां) भी शामिल हैं।

जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कुल 35170 लोगों ने लगाया टीका

उधर, स्वास्थ्य विभाग (health Department) की टीमों के घर-घर पहुंचने से टीकाकरण अभियान ने भी गति पकड़ी है। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कुल 35170 लोगों ने टीका लगाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार गौतम (District Immunization Officer Dr. Praveen Kumar Gautam) ने बताया कि टीकाकरण अभियान में 15 से 18 वर्ष की बीच के आयु के 2895 किशोरों को टीका लगाया गया। अब तक जिले भर में लक्षित 241526 किशोरों में 105079 को टीका लगाया जा चुका है। 3299 को सतर्कता डोज लगाई गई, इनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के 598 बुजुर्ग, 261 स्वास्थ्यकर्मी और 2440 फ्रंटलाइन वर्करों ने टीका लगवाया। वहीं, 18 वर्ष से अधिक आयु के 9753 ने पहली डोज और 19223 ने दूसरी डोज लगवाई। जिले में अब भी 220009 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक एक भी डोज लगवाई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News