Meerut News: पेट्रोल 110 पार साथ में डीजल की है मार, महंगाई में जनता कैसे मनाए पर्व: रालोद
Meerut News: राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सुरेन्द्र शर्मा ने आज यहां भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा कि भाजपा ने आज आम जनता को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है।
Meerut News : राष्ट्रीय लोकदल(रालोद) के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सुरेन्द्र शर्मा (Surendra Sharma) ने आज यहां भाजपा (BJP) सरकार पर बरसते हुए कहा कि भाजपा ने आज आम जनता को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। कोई दिन नहीं जाता है जिसमें डीजल-पेट्रोल के दाम (diesel-petrol price) नहीं बढ़ रहे हैं। गत दिनों कामर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) पर 266 रुपए बढ़ाकर इस सरकार ने आम लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है।
रालोद के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक के अनुसार लगता तो ऐसा भी है कि दिवाली के एकदम बाद सरकार घरेलू गैस के सौ रुपए से अधिक बढ़ाकर गैस के सिलेंडर को एक हजार के पार कर देगी। शर्मा ने कहा कि आम जनता दिवाली के अवसर पर अपने घर में दीपक जलाकर दिवाली की खुशी मनाती है । लेकिन सरकार ने लोगों को एक अदद दीया जलाने की भी स्थिति नहीं छोड़ी है । क्योंकि आज सरसों के तेल का दाम दो सौ के पार पहुंच चुका है। डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों का असर आज सीधा खादय पदार्थों पर दिखाई दे रहा है, इस कारण महंगाई अपनी चरम सीमा पार कर रही है।
रालोद के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक ने कहा कि भाजपा सरकार किसान और आम जनता के विकास की बात सिर्फ कागजों में ही करती है । जबकि वास्तविक धरातल पर इन्हें महंगाई का आभास भी नहीं हो रहा है यदि ऐसा होता तो कम से कम डीजल-पेट्रोल और गैस के दामों पर सरकार अंकुश लगा सकती थी। इस महंगाई के दौर में जहां अभी तक किसानों के गन्ने का भुगतान बचा हुआ है, वहीं किसानों के बच्चों की पढ़ाई के लिए फीस, बच्चों के लिए सर्दी के कपड़े तथा शादी के सीजन में उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
रालोद नेता ने कहा कि आज किसान, मजदूर, नौजवान तथा समाज के सभी वर्ग महंगाई की चपेट में आ चुके हैं, महंगाई ने उन्हें कोरोना की तरह जकड़ दिया है। जो आज परेशानी का सबब बन चुका है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली हार का ही परिणाम है कि जनता महंगाई से त्रस्त है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार को वोट की चोट से महंगाई का माकूल जवाब देगी।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021