Moradabad News: मुरादाबाद में बारात हुई लूट की शिका, दुल्हन के गहने व नगदी लुटने के बाद थाने पहुंचे बाराती
Moradabad News: कानपुर से आई बारात में चोरों ने हमला किया जिसमें दुल्हन के जेवर और कई कैश को लूट लिया।
Moradabad News : मुरादाबाद थाना सिविल लाइन (Moradabad Police Station Civil Line) के क्षेत्र आदर्श कालोनी (Adarsh Colony) के फकीरपुरा में रात एक बारात कानपुर से आई थी सभी रस्म पूरी होने के बाद रात में फेरों की तैयारी चल रही थीं। तभी बारात में शामिल कानपुर निवासी दूल्हे मोंटी के मामा सुरजीत, जिनके पास बारात का सभी कैश था युवती मुस्कान व अन्य एक युवक को आधा दर्जन से अधिक लुटेरों ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट कर उनके गलों में पड़ी सोने की चेन, युवती के जेवर (jewelry) व डेढ़ लाख रुपयों का कैश लूट लिया (choro ne cash luta) । लूट की घटना से बारातियों में डर का माहौल बन गया। लूट के शिकार बारातियों ने इसकी सूचना जब लड़की के घर वालो को दी तो सभी ने लुटेरों को तलाश किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस (Civil Line Police) भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन लुटेरों का कुछ पता नहीं चल पाया था।
सुबह लूट का शिकार हुए बाराती थाना सिविल लाइन पहुंचे और इलाके के कुछ लोगो के नाम बताकर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की। बताया जाता हैं कि दूल्हे मोंटी के पिता नवीं वाहिनी पीएसी में तैनात हैं। बारात में हुई लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। थाने पहुंचे लूट का शिकार हुए बारातियों ने कहा है अगर कोई कार्यवाही लुटेरों के खिलाफ नहीं की जाती हैं तो वह लोग एसएसपी आफ़िस पहुंचकर उनसे गिरफ्तारी की मांग करेंगे। फिलहाल देर शाम छह बजे दुल्हा और उसके मामा के शिकायत पर थाना अध्यक्ष ने अज्ञात लोगो के विरुद्ध एनसीआर दर्ज करली है। और जल्द ही लुटेरों को ढूंढ निकालने की आश्वसन दिया है। इस घटना के बाद लड़की पक्ष और बाराती पक्ष दोनों परेशान दिखाई दिये। फिलहाल इस तनाव के बीच शादी की रस्में पूरी किये जाने की तैयारी चल रही है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021