Moradabad News: ओवैसी का चुनावी स्टंट होने का शक, काफिले पर युवकों के गोली चलाने पर उठे ये सवाल

Moradabad News: माना जा रहा है कि कहीं ओवैसी पर पहले से ही लिखी गई स्क्रिप्ट के आधार पर हमला तो नहीं हुआ है ?

Report :  Sudhir Goyal
Published By :  Monika
Update:2022-02-04 14:40 IST

असदुद्दीन ओवैसी (फोटो : सोशल मीडिया )

Moradabad News: आईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर डासना टोल प्लाजा (toll plaza) पर हुए हमले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। क्यों कि जिस तरह से फिल्मी अंदाज में ओवैसी की गाड़ी पर हमला (asaduddin owaisi attack) हुआ है, उससे ये माना जा रहा है कि कहीं पहले से ही लिखी गई स्क्रिप्ट के आधार पर हमला तो नहीं हुआ है और देखने वाली बात ये है कि एक हमलावार गिरफ्तार भी हुआ और दूसरे हमलावर ने थाने में जा कर सरेंडर कर दिया।

उठ रहे ये सवाल 

-इसके अलावा चर्चा में ओवैसी का पहला बयान भी है कि ये गोंडसे की नाजायज औलादें हैं यानी ओवैसी जी पहले से जानते थे क्या कि ऐसा होगा।

-दूसरा सवाल हमला करने वालों ने टोल प्लाजा (toll plaza) को ही स्पॉट क्यों बनाया क्या उन्हें नहीं मालूम था कि यहां सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगे हुए हैं।

-तीसरा सवाल हमलावर फिल्मी स्टाइल में हमला कर रहे थे।

-चौथा सवाल जो पिस्टल फायरिंग (pistol firing) के बाद फेंकी गयी उस पर कलावा बंधा था ।

-पांचवां सवाल उन लडकों के बयान कि सनातन पर ओवैसी के बयान (Owaisi statement) की वजह से क्षुब्ध थे ।

-छठा सवाल ओवैसी कहते हैं कि हमारी गाड़ी ये नहीं मेरी गाड़ी वो है। यानी हमला ओवैसी की गाड़ी पर हुआ या दूसरी पर।

-फिलहाल ये जो कुछ भी हुआ वो अब जांच के बाद ही सामने आ सकेगा

ओवैसी का चुनावी स्टंट होने का शक

फिलहाल ये घटना निंदनीय तो है ही परंतु इस पर सवाल जब उठना लाजमी है कि जब छह दिन बाद ही वहां पर वोटिंग होनी है तो इसे ओवैसी का चुनावी स्टंट भी कहा जा सकता है। ये ओबेसी का चुनावी फंडा, कहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश तो नहीं है।

Tags:    

Similar News