Saharanpur News: ओवैसी का पीएम मोदी पर तीखा हमला, कहा- मोदी के केवल तीन यार, ड्रामा-फसाद-अत्याचार
Saharanpur News: असद्दुदीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) सहारनपुर जनपद (Saharanpur District) के बेहट कस्बे में हुए शोषित वंचित सम्मेलन में कहा कि मोदी के केवल तीन यार है ड्रामा-फसाद-अत्याचार।
Saharanpur News: धर्म संसद (Parliament of Religions) में गांधी और मुसलमानों पर टिप्पणी (Comment on Gandhi and Muslims) किए जाने पर आज ओवैसी (Asaduddin Owaisi) सहारनपुर जनपद (Saharanpur District) के बेहट कस्बे में हुए शोषित वंचित सम्मेलन में जमकर बरसे। उन्होंने कहा कार्रवाई जरूर होनी चाहिए। इतना ही नहीं ओवैसी ने बोला कि मोदी के केवल तीन यार है ड्रामा-फसाद-अत्याचार। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।
शनिवार को बेहट विधानसभा ( Behat Assembly) में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल-ए-मुस्लिमीन (AIMIM) द्वारा शोषित, वंचित समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के तीन यार, ड्रामा, फसाद और अत्याचार है।
मुसलमानों के खिलाफ बात करने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी क्यों नहीं
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो लोग मुझे फिरकापरस्त कहते हैं। उनसे मैं सवाल करना चाहता हूं कि हरिद्वार में धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ बात की जाती है। लेकिन अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जब मुसलमानों को कत्लेआम की बात की जाती है, तब धर्म संसद के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। यह वह भारत नहीं है, जिसको हमने अपने खून से आजाद किया था। भारत सबका है। लेकिन भाजपा इस मुल्क को सिर्फ एक मजहब से जोड़कर मानती है।
ओवैसी ने RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि RSS भारत के मुसलमानों को देशभक्ति का पाठ पढ़ा रही है। हमने इस मुल्क को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाया। उन्होंने कहा कि यदि ओवैसी जरा सा भी बोल देता है तो पुलिस ले जाती है। लेकिन रामदास ने कहा है कि अगर इंसानियत को बचाना है तो मुसलमानों को खत्म कर दो। योगी राज मतलब: रिश्वत, अपराध, जातिवाद.. राज अंग्रेजी का शब्द है।
यूपी में योगी राज का मतलब रिश्वत, अपराध और जातिवाद- ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि हम भाजपा (Bhartiya janta Party) और कांग्रेस को छोड़कर किसी से भी एलायंस कर सकते हैं। उन्होंने अखिलेश के बयान ओवैसी पर बहुत इल्जाम हैं पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव साहब इल्जाम सब पर लगते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी राज का मतलब रिश्वत, अपराध और जातिवाद है। उन्होंने मोदी और शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल बैंक की बात करते हैं। हम इंडियन नेशनलिज्म की बात करते हैं।
ओवैसी ने मीडिया पर भी साधा निशाना, कहा- कुछ मीडिया घराने चमचे बनकर काम कर रहे हैं
उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ मीडिया घराने चमचे बनकर काम कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि धर्म संसद में खुलेआम महात्मा गांधी को गाली दी गई है और गांधी को गाली दी तो मुसलमान को गाली दी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना यह है कि भारत का नागरिक बराबर है। अगर गांधी को गाली दी गई तो मुसलमान को गाली दी गई। गांधी को गाली देने पर मुकदमा अगर हो सकता है, तो मुसलमान को खत्म करने का मुकदमा क्यों नहीं हो सकता है। वही ओवेसी की सभा जैसे ही समाप्त हुई वहां पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। हर कोई ओवैसी के पास जाना चाहता था। ऐसे में एक के ऊपर एक लोग गिरने शुरू हो गए। यहां पर एक बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन कुछ लोगों की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021