Saharanpur News: नये साल के पहले दिन मां शाकंभरी देवी का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालू, हर तरफ बंपर भीड़

Saharanpur News: काल से ही मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालु उनके दरबार में पहुंचने शुरू हो गए और लग गई लंबी लंबी कतारें लगी रही।

Report :  Neena Jain
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-01-01 21:23 IST

मां शाकंभरी देवी मंदिर की तस्वीर   

Saharanpur News: नव वर्ष के प्रथम दिन कौन नहीं अपने जीवन की शुरुआत शुभ कार्यों और आशीर्वाद से नहीं करना चाहता जी हां सभी चाहते हैं और इसी मंशा को लिए सहारनपुर जनपद के बेहट क्षेत्र के शिवालिक की पहाड़ियों में मां शाकंभरी देवी  (shakambari devi) के दर्शन करने के लिए आज नववर्ष की बेला पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी हर कोई चाहता था मां के दर्शन कर उनके चरणों में शीश नवाना उनका आशीर्वाद पाना उनके आशीर्वाद से अपने जीवन के नव वर्ष की शुरुआत करना और इसी के चलते आज मां शाकंभरी देवी के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

प्रातः काल से ही मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालु उनके दरबार में पहुंचने शुरू हो गए और लग गई लंबी लंबी कतारें लगी रही। सुबह-सुबह से लगी श्रद्धालुओं की कतारे लग गई थी कई कई घंटों के पश्चात श्रद्धालुओं को मां के दरबार में जाकर शीश नवाने का मौका मिल रहा था वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी तैनात रहा मां शाकंभरी देवी में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसी को मद्देनजर रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।जो श्रद्धालुओं की कतारें बनाने में व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका अदा कर रहा था वही मां के जयकारों से शाकंभरी देवी परिसर गूंज रहा था।

मां शाकंभरी देवी  

माता की एक झलक पाने के लिए हर कोई ललायित दिखाई दिया। मां के दर्शनों से पूर्व भैरव देव के दर्शन करने की परंपरा है और यहां पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी दिखाई दी भैरव देव को बरसात चढ़ाकर आज उन्हें प्रसन्न करने में श्रद्धालु कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे और भैरव देव के दर्शन के बाद मां शाकंभरी देवी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने के लिए श्रद्धालु आतुर नजर आए कई श्रद्धालु तो ऐसे थे

जिनका कहना था कि वह हर साल आते हैं नव वर्ष पर और नव वर्ष पर माता के चरणों में शीश नवाने के बाद ही अपने जीवन की नई शुरुआत करते हैं और उनकी आज भी यही मंशा है कि देवी मां उन्हें हर वर्ष अपने दरबार में बुलाती रहे उन्हें आशीर्वाद से संपन्न करती रहे।

वही देहरादून से आई महिला अपनी मन्नत पूरी होने के बाद मां का धन्यवाद कहने आई थी उसकी शादी को 28 साल हो गए हैं और 22 साल बाद उसकी गोद भरी जब उसने मां से एक बेटे की मन्नत मांगी अब बेटा बड़ा भी हो गया है अब वह अपने पति के साथ मां का धन्यवाद करने आई है नव वर्ष के प्रथम दिन की माता का आशीर्वाद उस पर हमेशा बना रहे जैसे उसकी माता खुशियों से उसकी झोली भर्ती रही है।

ऐसे ही हमेशा भरती रहे। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बृजेश मां के चरणों में नव वर्ष पर अपनी पूरी टीम के साथ शीश नवाने आए हैं और इस मन्नत के साथ उत्तर प्रदेश के सुबे को मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ही मिले इस विधानसभा चुनाव में भाजपा का परचम फहरे और योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मुख्यमंत्री बने।

Tags:    

Similar News