UP Election 2022: सीएम योगी के तीखे तेवर, बोले- दंगाइयों और माफिया को बीजेपी सरकार ने सिखाया सबक
UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जमकर विपक्ष पर तीखे प्रहार किए और तीखे तेवरों में नजर आए।;
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) जोरो शोरो से चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई है। इस बीच आज यानी शनिवार को सहारनपुर जनपद के देवबंद विधानसभा क्षेत्र के बड़गांव तथा बेहट विधानसभा क्षेत्र के नगला माफी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जमकर विपक्ष पर तीखे प्रहार किए और तीखे तेवरों में नजर आए। सीएम योगी ने कहा हमने दंगाइयों और माफिया को सबक सिखाया है।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में माफिया, गुंडों और दंगाइयों को सबक सिखाने का काम किया गया। अब किसी में हिम्मत नहीं कि कांवड़ यात्रा रोक पाए। इस यात्रा के दौरान लगता है कि साक्षसात भगवान शिव के दर्शन होते हैं। अब प्रदेश में दंगे नहीं होते और न ही कर्फ्यू लगता है। हमारी सरकार ने जहां एक तरफ विकास किया, वहीं धार्मिक भावनाओं का भी ख्याल रखा। आज मथुरा और वृंदावन में बड़े उत्सव होते हैं। डबल इंजन की सरकार में बहू-बेटियों सहित हर वर्ग लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में की जनसभा
सहारनपुर जनपद के बेहट विधानसभा क्षेत्र के नगला माफी तथा देवबंद विधानसभा क्षेत्र के बड़गांव में देवबंद नानौता रोड स्थित मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा की। जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां शाकंभरी देवी और मां बाला त्रिपुरा सुंदरी की धरती को नमन करते हुए भाषण की शुरुआत किया। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले भाजपा जो संकल्प लेकर आई थी, उनको एक-एक कर पूरा किया गया है। डबल इंजन की सरकार ने दंगाइयों, माफिया, अपराधियों को सबक सिखाने का काम किया है। अब किसी की हिम्मत नहीं है रात में भी बहू-बेटियों के साथ छेड़छाड़ या किसी तरह की हरकत कर सकें। पांच साल में सरकार ने भयमुक्त माहौल दिया है।
हमारी सरकार ने सहारनपुर को मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय दिया। इसके साथ सहारनपुर-देहरादून, सहारनपुर दिल्ली हाईवे का कार्य भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों दंगाइयों, माफिया और अपराधियों को संरक्षण प्राप्त था। भाजपा सरकार ने ऐसे अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का काम कर कानून का राज स्थापित कराया है। कहा कि भाजपा का यह बुल्ड़ोजर माफिया को ढूँढ ढूँढ कर चिन्हित करता है। कोरोना काल में जनता की जान बचाने को हमारी भाजपा सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया। चुनाव आते ही कुछ लोगों को तालिबान के नाम पर ज्यादा गर्मी लगी है। जो शीघ्र ही शांत हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि हाल में तो पहले चरण के चुनाव में वोट की चोट के माध्यम से जनता ने अग्रसर भी कर दिया है जिनकी गर्मी दस मार्च को खुद ही शांत हो जायेगी। उन्होंने देवबंद विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी कार्तिक राणा का उल्लेख करते हुए कहा कि सपा को ढूबोने के लिए चाचा भतीजे ही बहुत है। वहीं कांग्रेस को ढूबोने के लिए भाई बहन की जोड़ी ही प्रर्याप्त है मोदी जी के श्रेष्ठ भारत बनाने में अपना योगदान दें।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।