UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर जोरदार हमला, बताया गुंडों, माफियाओं का सरदार

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं। इसी क्रम में केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार हमला करते हुए उन्हें गुडों, माफियाओं का सरदार बताया है।

Report :  Neena Jain
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-02-06 20:08 IST

अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि गुंडों, माफिया, अपराधियों के सरदार हैं अखिलेश यादव। चुनावीरण में किसी विपक्षी को किसी भी दशा में कमजोर न समझ कर भाजपा के स्टार प्रचारक लगातार चुनावी ताल ठोक रहे हैं इस बार गुंडागर्दी के खिलाफ मतदान हो रहा है और भाजपा की सरकार बनेगी प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर के गंगोह पहुंचे।

यहां प्रत्याशी व गंगोह विधायक कीरत सिंह के पक्ष में मतदान की बात कही और बोले की कीरत को समझ कर वोट मत करना बल्कि यह समझना कि केशव प्रसाद मौर्य को वोट दे रहे हैं। डिप्टी सीएम ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर सीधे-सीधे निशाना साधा और यहां तक कह गए कि गुंडो, माफिय के सरदार हैं वो, तभी तो जब बुलडोजर चलता हैं तो इन्हें दर्द होता है।

अखिलेश के 300 यूनिट बिजली फ्री के वायदे पर चुटकी ली और बोले कि जब आपकी सरकार थी तो इन्हीं बिजली के तार पर लोग कपड़े सूखाते थे लेकिन अब बिजली मिल रही है। भाजपा सरकार ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवा कर उस पर गरीबों के लिए मकान बनवा कर क्या बुरा किया था।

केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा सरकार में गांव देहात के थाने पर तैनात पुलिसकर्मी थानों पर ताला लगाकर शहर आ जाते थे लेकिन अब फर्क आप स्वयं महसूस कर रहे होंगे। अखिलेश यादव को चुनौती दी और बोले कि अखिलेश यादव यूपी में 400 सीट का दावा कर रहे हैं लेकिन वह यदि अपने गठबंधन के साथ 40 सीट तक भी पहुंच जाएं तो मै समझूंगा कि वह राजनीति करने के लायक हैं।

पीएम कल्याण योजना से करोड़ो लोगो को राशन मिल रहा है। हम पर सभी का आशीर्वाद है। विपक्षी बीजेपी को नही रोक सकते। ये विकास का रथ है। नही रुकेगा सपा में दंगा प्रदेश बन गया था यूपी। अपराधियो को केवल ओकात बीजेपी ही बता सकती है।

शामली में केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा की 

शामली जिले की कैराना विधान सभा सीट पर बीजेपी उम्मदीवार मृगांका सिंह के समर्थन में आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झिझाना कस्बे में एक जनसभा को सम्बोधित करने के लिए पहुंचे,जहा उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला, ओर कहा कि प्रदेश  के सभी विपक्ष एक हो गए है लेकिन यूपी में खिलाना तो कमल ही है अब की बार वो अपराधी शामली मुज़फ्फरर नगर की जेल में नही बुंदेलखंड की जेलों में बंद होंगे ।

विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के जहां चुनाव प्रचार को लेकर शामली जनपद की कैराना विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह के समर्थन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामली पहुंचे जहां उन्होंने थाना क्षेत्र के कस्बा झिंझाना में एक सभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला । ओर सबसे पहले उन्होंने  लता मंगेशकर को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

जहां वहीं उन्होंने कहा कि  यहां मृगांका सिंह नहीं केशव प्रसाद मौर्य कैराना सीट से चुनाव लड़ रहा है।  और आने वाली 10 तारीख को जब चुनाव के नतीजे आएंगे बीजेपी सरकार के लोग शपथ लेंगे तो फिर  समाजवादी पार्टी का नाम बदल कर समाप्त वादी पार्टी रखा जाएगा।

हमारे यहां के जो गुंडे मवाली मुजफ्फरनगर से शामली की जेलों में नहीं बुंदेलखंड की जेलों में बंद होंगे। हम किसी को जेल से गुंडागर्दी भी नहीं करने देंगे। पहले भी चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस अन्य पार्टियों ने गठबंधन किया था लेकिन उस दौरान भी आपने कैराना लोकसभा से प्रदीप चौधरी को जीता कर भेजा था तो वही भाजपा ने पुलिस का डंडा चला कर विकास और कानून व्यवस्था का पाठ उन्हीं पुलिस वालों के द्वारा पड़वा है और अपराधियों के खिलाफ जंग लड़ करते हैं और करते रहेंगे।

जब आपने कमल खिला था तो अयोध्या में राम मंदिर बना था और जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था जब भाजपा की सरकार होती है तो हिंदू मुस्लिम सब सुरक्षित होते हैं और जब भाजपा की सरकार नहीं होगी तब हिंदू-मुस्लिम कोई सुरक्षित नहीं होगा । 

वहीं आपके एक एक वोट से कमल खिलेगा तो वही कमल खिलने के साथ-साथ विकास होगा और एक एक  विकास  कार्य की चीजों से गरीब लोगों को घर मिलेगा। 10 मार्च के नतीजे के बाद जिन लोगों को भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलने में दर्द होता था वह लोग भी भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलेंगे।

Tags:    

Similar News