UP Election 2022 : हिजाब विवाद के बीच सहारनपुर में PM मोदी बोले- 'वह BJP बीजेपी को वोट दे रही हैं, ...इसलिए उन्हें बरगला रहे'

पीएम ने कहा, 'पहले की सरकारों में दंगे होते थे, लेकिन जबसे बीजेपी (BJP) सत्ता में आई है, प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है। इसलिए सूबे को दंगा मुक्त रखने वालों को वोट दें।'

Written By :  aman
Update:2022-02-10 13:15 IST

narendra modi

UP Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज 10 फरवरी को सहारनपुर (Saharanpur) में जनसभा (Public Meeting) को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रहे। प्रधानमंत्री ने इन पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा, 'पहले की सरकारों में दंगे होते थे, लेकिन जबसे बीजेपी (BJP) सत्ता में आई है, प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है। इसलिए सूबे को दंगा मुक्त रखने वालों को वोट दें।'

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए बीजेपी का सत्ता में आना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, मैं यहां इस मंच से प्रथम चरण के मतदाताओं से क्षमा चाहता हूं। ये मेरा फर्ज था कि चुनाव घोषित होने के बाद उनके बीच जाऊं, लेकिन नहीं जा पाया। क्योंकि, चुनाव आयोग (Election commission) ने कुछ मर्यादाएं रखी थीं। हालांकि, वर्चुअल समिट (Virtual Summit) में उनसे मिल लिया था।' 

..इसलिए वह बीजेपी को वोट दे रही हैं

इसी रैली में कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद जो अब देश के अन्य हिस्सों से होते हुए यूपी चुनाव में भी सुर्खियां बटोर रहा है, पर भी प्रधानमंत्री मोदी बोले। उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को लेकर कहा, 'वह बीजेपी की समर्थन करने लगी हैं, इसलिए वोट के ठेकेदार उन्हें बरगला रहे हैं।' पीएम ने कहा, कि 'बीजेपी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई इसलिए वह बीजेपी को वोट दे रही हैं। बोले, बीजेपी सरकार उनके साथ मजबूती के साथ खड़ी है।' 

'जो अपराधियों को जेल भेजेगा, हम उसे ही वोट देंगे'

पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में तंज भरे लहजे में कहा, 'घोर परिवारवादी लोग सरकार में होते तो कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) शायद रास्ते में ही कहीं बिक जाती। आप कोरोना के भय से आतंकित होकर जीवन-मृत्यु की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो जाते।' पीएम ने कहा, 'जो हमारी बहन-बेटियों को भय मुक्त रखेगा, हम उसे ही वोट देंगे। ये प्रण लें। जो अपराधियों को जेल भेजेगा, हम उसे ही वोट देंगे।'

योगी सरकार में कनेक्टिविटी बढ़ा

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा, 'यूपी में योगी जी की सरकार प्रदेश के अलग-अलग जिलों को अच्छी सड़कों के माध्यम से जोड़ रही है। ये सरकार कनेक्टिविटी बढ़ा रही है। गंगा एक्सप्रेस वे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे, दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे, दिल्ली-सहारनपुर फोरलेन, सहारनपुर एयरपोर्ट, इन सभी के विकास कार्यों में इतनी तेजी से आगे बढ़ा गया जितना पहले कभी नहीं हुआ। इतने बड़े-बड़े काम पहले कभी नहीं हुए।

हम जो संकल्प लेते हैं वो पूरा करते हैं

उन्होंने आगे कहा, बीजेपी सरकार का इतिहास तरह है। हमारी पार्टी की ये परंपरा रही है कि बीजेपी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे पूरा कर दिखाती है। ये हमारी ही सरकार है, जिसने गन्ना किसानों को पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा भुगतान किया।'

'गन्ना किसान को नहीं होने देंगे परेशानी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेषकर गन्ना किसानों को संबोधित करते हुए कहा, 'दुनिया के बाजार में चीनी की पैदावार बढ़ जाए, तो भी भारत मे चीनी कारखाने चीनी की पैदावार से डरते हैं। इसलिए कारखाने बंद करते हैं। ऐसा होने से गन्ना किसान को परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हम गन्ना किसानों को एक और परेशानी से मुक्ति दिलाने का स्थायी उपाय भी कर रहे हैं। गन्ना किसानों के सामने एक ऐसी समस्या होती है कि चीनी की कीमतें कम हो, या फिर चीनी मिलें बंद हो तो गन्ना किसान परेशान हो जाता है। गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अब गन्ने से सिर्फ चीनी बनें ऐसा ही नहीं बल्कि अब गन्ने से जब जरूरत पड़ेगी, तब चीनी बनाएंगे। जब जरूरत पड़ेगी तब इथेनॉल बनाएंगे, लेकिन गन्ना किसान को परेशानी नहीं होने देंगे।'

Tags:    

Similar News