Shamli News: आठ नवंबर को कैराना आएंगे सीएम योगी, पश्चिम में भरेंगे चुनावी हुंकार

Shamli News :आईजी पीएसी व सहारनपुर कमिश्नर ने आज विजय सिंह पथिक डिग्री कॉलेज तथा पीएसी कैंप ग्राउंड का निरीक्षण किया।

Report :  Pankaj Prajapati
Published By :  Shraddha
Update: 2021-11-02 11:53 GMT

आठ नवंबर को कैराना आएंगे सीएम योगी

Shamli News: आगामी एक सप्ताह के अंदर सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कैराना (Kairana Nagar) आएंगे। इसी को लेकर आईजी पीएसी व सहारनपुर कमिश्नर (Saharanpur Commissioner) ने आज विजय सिंह पथिक डिग्री कॉलेज (Vijay Singh Pathik Degree College) तथा पीएसी कैंप (PAC Camp) ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों उच्चाधिकारियों ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर में विपक्षी दल व सत्ताधारी पार्टी भाजपा की ओर से जनसभाएं करने का दौर शुरू हो गया हैं। जनसभाओं के दौरान जहां विपक्षी दल भाजपा सरकार को महंगाई, भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों पर घेरने में जुटे हुए हैं तो वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा कैराना से पलायन मुद्दा भुनाया गया था। जिसके बाद भाजपा को प्रदेश में सरकार बनाने का अवसर मिल गया था क्योंकि गुंडों के आतंक से व्यापारी व आम जनमानस कैराना से पलायन करने को मजबूर थे। जिसके बाद तत्कालीन भाजपा सांसद स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह द्वारा कैराना कांधला से पलायन का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। जिसका श्रेय सीधा भाजपा को मिल गया था।

पीएसी कैंप ग्राउंड का निरीक्षण किया

वहीं सन 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शामली में हुई एक चुनावी जनसभा के दौरान कैराना कांधला के मध्य पीएसी बटालियन कैंप की स्थापना की घोषणा की थी। विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले भाजपा सरकार व्यापारियों व आम जनमानस को सुरक्षा देने तथा दूसरी ओर पलायन के मुद्दे को एक बार फिर भुनाना चाहती हैं। जिसको लेकर आगामी एक सप्ताह के अंदर कैराना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का कार्यक्रम हैं। इसी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऊंचागांव में बनने वाले पीएसी कैंप की भूमि व गुर्जरपुर में फायरिंग रेंज की भूमि का शिलान्यास करेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को आईजी पीएसी पश्चिमी जोन मुरादाबाद अमित चंद्रा, सहारनपुर रेंज कमिश्नर डॉक्टर लोकेश, पीएसी कमांडेंट आईपीएस चारू निगम, पीएसी के कमांडेंट सूर्यकांत त्रिपाठी कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने सबसे पहले पीएसी कैंप व फायरिंग रेंज की भूमि का निरीक्षण किया। जिसके बाद सभी उच्चाधिकारी शामली रोड स्थित विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में पहुंचे। जहां पर अधिकारियों ने डीएम जसजीत कौर व एसपी सुकीर्ति माधव से हेलीपैड व मुख्यमंत्री की जनसभा स्थल की तैयारियों को लेकर जानकारी ली। इस दौरान डीएम जसजीत कौर, एसपी सुकीर्ति माधव, एडिशनल एसपी ओपी सिंह, एसडीएम संदीप कुमार व ट्रैफिक इंचार्ज भंवर सिंह सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News