जेल ऑफीसर्स की पासिंग आउट परेड सम्पन्न, UP को मिले 3 नए जेल अधीक्षक

राजधानी में जेल ऑफीसर्स की पासिंग आउट परेड शुक्रवार को संपन्‍न हुई। डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्‍थान के ग्राउंड में इस परेड से यूपी को तीन नए जेल अधीक्षक मिले।इस मौके पर आईजी जेल जीएल मीना, डीआईजी जेल दिनेश चंद्र शर्मा, डायरेक्‍टर वीके जैन सहित बडी संख्‍या में पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोग उपस्थित रहे।

Update:2016-10-07 19:40 IST

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को जेल ऑफीसर्स की पासिंग आउट परेड डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्‍थान के ग्राउंड में सम्पन्न हुई। इस परेड से यूपी को तीन नए जेल अधीक्षक मिले। इस मौके पर आईजी जेल जीएल मीना, डीआईजी जेल दिनेश चंद्र शर्मा, डायरेक्‍टर वीके जैन सहित बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोग उपस्थित रहे।

 

यूपी को तीन और हिमाचल को मिले चार नए जेल अधीक्षक

-डीआईजी जेल दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्‍थान में कई स्‍टेट के जेल ऑफीसर्स की ट्रेनिंग होती है।

-शुक्रवार को हुई पासिंग आउट परेड में यूपी को 03 जेल अधीक्षक मिले।

-इसके अलावा हिमाचल प्रदेश को भी 04 सहायक जेल अधीक्षक मिले।

-डीआईजी जेल ने बताया कि इन 07 ऑफीसर्स के अलावा 80 बंदी रक्षकों ने भी पासिंग आउट परेड सम्पन्न की।

-इसमें बेस्‍ट कैडेट ऑफीसर्स अवाॅर्ड ब्रजेश कुमार को दिया गया।

-इसके अलावा बेस्‍ट प्राॅफिशियंसी अवाॅर्ड सीताराम शर्मा को दिया गया।

-ये दोनों ही ऑफीसर्स यूपी के नए जेल अधीक्षक हैं।

यह भी पढ़ें ... बिसाहड़ा केसः जेलर भीमसेन का लखनऊ तबादला, रवीन के परिवार से मिले केंद्रीय मंत्री

Tags:    

Similar News