मरीज़ की मौत, अस्पताल छोड़ भागा डॉक्टर, एक दर्जन से अधिक की जान खतरे में

Update:2018-11-19 18:03 IST

बरेली: बहेड़ी की सीएचसी में ईलाज के दौरान हुई मरीज की मौत से अस्पताल में हड़कंप मच गया। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज की मौत हुई है। मरीज को मामूली बुखार था। परिवार का गुस्सा देखते हुए सभी डॉक्टर सीएचसी से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मरीज के परिजनों को जैसे तैसे समझाया।

जानकारी के मुताबिक बहेड़ी थाना क्षेत्र के गाँव गुरबारा के बाबू राम को बुखार के चलते सीएचसी में भर्ती कराया गया था जहाँ अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट ने इंजेक्शन ही लगाया था तुरंत रामबाबू की तबियत खराब हो गई और कुछ ही देर में तड़पकर बाबू राम की मौत हो गई। खबर परिजनों को होते ही अस्पताल में हंगामा कट गया।

ये भी पढ़ें— मंडप पर पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप, जानिए क्या है ये पूरा मामला

अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। जब डॉक्टर अस्पताल छोड़कर भागा तो उस समय हास्पिटल में करीब 20 मरीजों का ईलाज चल रहा था। जिनकी जिंदगी इस समय दांव पर लगी हुई है।

पब्लिक के रोष को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और कार्यवाही का आस्वासन देकर मामला शांत कराया। मृतक के बेटे रतन ने बताया कि डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने के चलते उसके पिता की मौत हुई है। मौत के बाद से अस्पताल का स्टाफ भी फरार है। उसने मामले की सूचना डायल 100 को फ़ोन करके दी है। फिलहाल दोनों पक्षों में खबर लिखने तक समझौते की बात चल रही थी।

ये भी पढ़ें— अमेठी को स्मृति ने दी करोड़ों की सौगात, राहुल पर बोला हमला कहा- कम से कम…

Tags:    

Similar News