VIDEO: एक इंजेक्‍शन से गई जान, हाथ का ऑपरेशन कराने गया था हॉस्पिटल

Update:2016-04-27 18:18 IST

फतेहपुर: शहर कोतवाली के शान्ति नगर में डॉक्टरों की लापरवाही से एक मरीज की मौत हो गई। मरीज हाथ का ऑपरेशन कराने हॉस्पिटल गया था। डॉक्‍टरों ने उसे इंजेक्‍शन दिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे कानपुर में रिफर किया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी

Full View

यह भी पढ़ें... प्रसव के समय डॉक्टर ने काटा बच्चे का सिर,धड़ से सिलकर परिजनों को सौंपा

क्या है मामला

-शहर कोतवाली के शान्ति नगर इलाके की ये घटना है।

-मलवां थाने के मर्दनपुर गांव के रामधनी के बेटे छोटेलाल के हाथ का ऑपरेशन होना था।

-दो दिन पहले छोटेलाल को परिजन आभा नर्सिंग होम ले गए।

-परिजन आॅपरेशन के लिए रुपयों का इंतजाम करने घर चले गए।

इंजेक्‍शन लगाने के बाद हुई मौत

-डॉक्टरों ने आॅपरेशन के पहले छोटेलाल को इंजेक्शन लगाया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

-परिजनों की मानें तो डॉक्टर ने आनन-फानन में मरीज की लाश को बिना बताए कानपुर भेज दिया।

-वापस लाकर लाश को मृतक के गांव भेज दिया गया जिससे परिजन आग बबूला हो गए।

-सीएमओ नर्सिंग होम की जांच कराकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

Tags:    

Similar News